इलाहाबाद। शहर के जाने-माने सर्जन एवं जीवन ज्योति हॉस्पिटल के
प्रबंध निदेशक डॉ. एके बंसल को गुरूवार की रात उनके चैम्बर में घुसकर गोलियां मार
दी गई। डा. बंसल के कनपटी, कंधे एवं सिर में कई गोलियां लगी है। गोली की आवाज
सुनकर चीख-पुकार और भगदड़ मच गई। स्टाफ जब तक मदद को पहुंचता डा. बंसल लहूलुहान
जमीन पर लुढ़क चुके थे। आनन-फानन में डा. बंसल का इलाज शुरू हुआ। अस्पताल से
तत्काल कृति स्कैनिंग सेंटर ले गये। जहां स्कैनिंग के बाद हालत गंभीर होने पर लखनऊ
रवाना किया गया। जहां इलाज के दौरान डॉ. बंसल की मौत हो गई। फिलहाल हमलावर कौन थे? बंसल को गोली क्यों मारी गई। इस पर सस्पेंस बना हुआ
है। घटना स्थल पर पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी भारी फोर्स के साथ जुटे हुये हैं।
मामले की छानबीन के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा हैं। [@ बेटियों ने बढ़ाया देश विदेश में प्रदेश का मान, अब ज्वाॅइन की आर्मी]
इलाहाबाद जार्जटाउन अमरनाथ झां मार्ग पर रहने वाले जाने-माने सर्जन डॉ. अश्विनी
कुमार बंसल (59) का कीडगंज बाई का बाग में जीवन ज्योति हॉस्पिटल है। रूटीन के तहत
वह हास्पिटल में सात बजे से मरीजों को देखते हैं। गुरूवार की शाम को वह कुछ
पहले ही पहुंच गये और अपने चैम्बर में मरीजों को देख रहे थे। पहली मरीज मीना
केशरवानी व दूसरा मरीज वैद्यनाथ (80) अंदर गया था कि उसी वक्त दो लोग चैंबर के
दरवाजे पर पहुंचे। उनमे से एक व्यक्ति चैम्बर के बाहर खड़ा हो गया। जबकि दूसरा
चैंबर के अंदर घुस गया। अंदर वार्ड ब्वॉय शैलेन्द्र पाठक ने अचानक युवक के आने पर
जैसे ही टोंका तब तक युवक ने पिस्टल निकाली और कोई कुछ समझ पाता पिस्टल डॉ.
बंसल की कनपटी पर सटाकर गोली मार दी। तेज आवाज के साथ बंसल खून से लथपथ जमीन पर
पलट गये। डॉ. बंसल जब उठने की कोशिश करने लगे तो युवक ने दो-तीन और फायर कर दिये।
एक गोली बांये कंधे व दूसरी गोली सिर में लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर चीख-पुकार व
भगदड़ मच गई। अस्पताल स्टाफ के लोग घटना स्थल की ओर दौड़े। तभी बदमाश रिवॉल्वर
लहराता हुआ बाहर निकला और अपने साथी के साथ अस्पताल के पीछे के रास्ते से भाग
निकला।
अफगानिस्तान में 6.6 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली, जयपुर, गाजियाबाद, कश्मीर समेत कई जगह महसूस हुए भूकंप के झटके
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
पंजाब पुलिस ने भगोड़े अमृतपाल सिंह की जारी की कुछ तस्वीरें..यहां देखे
Daily Horoscope