• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चिकित्सा अधिकारी बढ़ाएं अपनी कार्य क्षमता : मिशन निदेशक

do to Medical Officer Increase your working efficiency : Mission Director - Dausa News in Hindi

दौसा। एनएचएम के मिशन निदेशक नवीन जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित संभागीय बैठक में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा की गई। इसमें अलवर व दौसा जिले के भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में दौसा जिले की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि फरवरी से अब तक योजना में सुधार हुआ है। योजनांतर्गत मिले लाभ से पांच वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं की जीवन प्रत्याशा में वृद्धि हुई है। सरकारी अस्पताल भी योजना द्वारा आरएमआरएस खाते में आए पैसे से विकास करा रहे हैं। दौसा जिले की सीएचसी वाइज समीक्षा करते हुए उन्होंने ब्लॉक दौसा एवं ब्लॉक लालसोट की दो-दो सीएचसी को 10 अक्टूबर तक योजना से जोडऩे के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को योजना के सफल संचालन के लिए अपनी कार्य क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अस्पताल के भामाशाह नोडल अधिकारी डॉ. जे.पी. गुप्ता को कमजोर प्रगति के लिए फटकार लगाई एवं जिला अस्पताल में कार्यरत समस्त स्वास्थ्य मार्गदर्शकों को कार्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से हटाने एवं उनकी जगह नए स्वास्थ्य मार्गदर्शक लगाने के निर्देश दिए। साथ ही जिला अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक राजकुमार शर्मा को कार्य में लापरवाही के कारण एपीओ कर जयपुर स्वास्थ्य निदेशालय में बुलाया। योजना की समीक्षा के दौरान मिशन निदेशक ने महवा ब्लॉक के मंडावर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भामाशाह नोडल अधिकारी डॉ. जे.एस. कुलदीप की योजना में प्रगति के लिए प्रशंसा की एवं अच्छी प्रगति के लिए उनके सस्थान में कार्यरत स्वास्थ्य मार्गदर्शकों का वेतन 1000 रुपए बढ़ाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े

Web Title-do to Medical Officer Increase your working efficiency : Mission Director
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: medical, officer, increase, your, working, efficiency, mission, director, dausa, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, dausa news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved