बरनाला। कस्बा हंड्याया
में आज उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब स्टैंडर्ड कंपनी के मुलाजिमों की
तरफ से तनख्वाह नहीं मिलने पर धरने दौरान एक व्यक्ति की तरफ से खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह की कोशिश की। आग लगाने के बाद साथियों ने बुझाया। उसे तुरंत उसके साथियों ने इलाज के लिए सिविल हस्पताल बरनाला में भरती
करवाया। डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को भाँपते हायर सैंटर में रैफर कर
दिया गया। पुलिस ने जांच आरंभ दी।
[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज] [ एक ऐसा मंदिर जिसमें शिला रूपी स्वयंशम्भू का आकार बढ़ रहा है ] [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
धरनाकारियों बताया कि हंड्याया में पिछले कई दिनों से स्टैंडर्ड कंपनी
के मुलाजिमों की तरफ से तनख्वाहें न मिलने पर तौर पर फैक्ट्री के
गेट आगे धरना लगाया जा रहा है। कंपनी मालिकों की तरफ से सुबह से ही
तनख़्वाह देने के लिए की जा रही बहानेबाज़ी से तंग आ कर कंपनी के धरनाकारी
मुलाज़ीम जगराज सिंह निवासी रूड़ेके कलों ने अपने -आप को आग के हवाले कर
दिया। जिसे इलाज के लिए तुरंत सहयोगी धरनाकारियों ने सिविल हस्पताल बरनाला
में भरती करवाया गया। जहाँ डाक्टरों की टीम को प्राथमिक इलाज उपरांत पीडित
जगराज सिंह की गंभीर हालत को भाँपते आगे रैफर कर दिया। इस घटनें से गुस्सा
में आए मज़दूर यूनियन, किसान यूनियन डकौंदा और उगाहूँ के नेताओं ने सिवल
हस्पताल बरनाला में पहुंच कर कंपनी मकान मालिकों ख़िलाफ़ गुस्सा भरपूर
नारेबाज़ी कर दी और कंपनी मकान मालिकों ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही करन की माँग
की। इस मौके रोश प्रदर्शन करन वालों में बलजिन्दर सिंह,
अमरीक सिंह, सलामदीन ख़ान, हरबंस सिंह, सतनाम सिंह, बूटा सिंह, बाबू सिंह,
निक्का सिंह आदि ने माँग की कि कंपनी मकान मालिकों ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही की
जाये।
तेल और माचिश का भेद बरकरार
आत्मदाह की कोशिश करन वाले धरनाकारी जगराज सिंह के पास तेल /पेट्रोल और माचिस किस
तरह पहुँची या फिर इस कार्यवाही के लिए वह पहले से ही तैयार थी यह सवाल अजय
तक भेद बने हुए हैं। जानकारी मुताबिक जब जगराज सिंह की तरफ से अचानक अपने
आप को आग के भेंट किया तो तुरंत उस के साथियों ने उस पर मिट्टी सुट्टनी
शुरू कर दी और तुरंत आग पर काबू पा ला। डाक्टरों मुताबिक पीडित जगराज
सिंह 50 प्रतिशत जल चुका था।इस
मामले में सबंधित कंपनी के मालिकों के साथ बात करनी चाही तो आगे
से उन का मोबायल फ़ोन किसी ओर की तरफ से उठाया गया और घटनें सम्बन्धित कोई
जानकारी न होने सम्बन्धित जवाब दे कर फोन काट दिया। डीएसपी पलविन्दर सिंह चीमा के साथ संपर्क किया
गया तो उन्होंने कहा कि मामला उन के ध्यान में आ चुका है। पीडित बयान देने की
हालत में न होने के कारण बयान नहीं लिया जा सका। उन्होंने बताया कि गंभीर हालत को
देखते जगराज सिंह को आगे रैफर कर दिया गया है। पीडित के बयानों के बाद बनती कार्यवाही की जायेगी।
पुणे पुल हादसा : साइप्रस से पीएम मोदी ने सीएम फडणवीस से की बात, राज्य सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
ईरान-इजराइल टकराव तेज़ : दोनों देशों ने एक-दूसरे पर मिसाइलें दागीं, ईरान में कश्मीरी छात्र घायल
केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश : पीएम मोदी ने सीएम धामी से की बात, हर संभव सहयोग का दिया भरोसा
Daily Horoscope