• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

डीएम ने 23 शस्त्र लाईसेंस और किए निरस्त

बदायूं। विधान सभा सामान्य निर्वाचन में शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने के उद््देश्य से जिला मजिस्ट्रेट पवन कुमार ने एसएसपी की रिपोर्ट पर जनपद के 23 शस्त्र लाईसेंस और निरस्त कर दिए हैं। ज्ञातव्य हो कि गत सप्ताह भी डीएम ने एक शस्त्र लाईसेंस हर्ष फायरिंग सहित अन्य दस लाईसेंस निरस्त किए थे।

जिला शस्त्र कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बिसौली क्षेत्र निवासी सोहन लाल के डीबीबीएल, दुर्ग पाल एवं महेन्द्र पाल सिंह के एसबीबीएल ,थाना वज़ीरगंज के ब्रजमोहन लाल माहेश्वरी के एसबीबीएल, थाना दातागंज के रामेन्द्र पाल गुप्ता के एसबीबीएल, इकबाल हुसैन एवं बाबूराम सक्सेना के डीबीबीएल, सदर कोतवाली के मुन्ना लाल, राजेन्द्र सिंह, आशिक हुसैन के एसबीबीएल, थाना बिल्सी के पहलवान सिंह के एसबीबीएल, साबिर हुसैन के रायफल, थाना बिनावर के शेर सिंह के एसबीबीएल, थाना हजरतपुर के अशोक कुमार सिंह के डीबीबीएल, थाना उघैती के रामदास के एसबीबीएल, थाना अलापुर के उदय वीर सिंह के दो (रायफल एवं रिवॉल्वर), रामपाल सिंह के एसबीबीएल, थाना उझानी के रामपाल सिंह के केएसबीबीएल, शमशुल कमर, मैकूलाल के एसबीबीएल तथा सिविल लाइन थाना अन्तर्गत सुधीर कुमार सक्सेना के रिवॉल्वर, राकेश कुमार के डीबीबीएल सहित 23 शस्त्र लाइसेंसों को डीएम ने तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए शस्त्र जमा करने के निर्देश दिए हैं।


चुनाव प्रेक्षकों ने जनपद में डाला डेरा विधानसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, स्वतन्त्र एवं निर्भीक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नामित चुनाव प्रेक्षक जिले में पहुँच गए हैं। उन्होंने अपनी-अपनी विधान सभाओं से सम्बंधित नामांकन कक्षों में पहुँचकर जिला निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार सहित सम्बंधित रिटर्निंग ऑफिसर्स के साथ चुनाव सम्बन्धी तैयारियों की समीक्षा की।


बिसौली विधानसभा के लिए डॉ. विशाल आर को चुनाव आयोग द्वारा प्रेक्षक बनाया गया है। यह लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन के कक्ष संख्या चार में ठहरे हुए हैं। इस विधानसभा से सम्बंधित यदि किसी व्यक्ति, चुनाव प्रत्याशी को कोई समस्या या शिकायत हो तो उनके मोबाइल नम्बर 9412626890 एवं टेलीफोन नम्बर 05832-268032 पर दर्ज कराई जा सकती है। अधिशासी अभियन्ता नलकूप खण्ड तृतीय उमेश चन्द्र को प्रेक्षक का लाइजन ऑफिसर बनाया गया है। इनके मोबाइल नम्बर 9454414401 पर भी समस्या बताई जा सकती है।


सहसवान विधानसभा के लिए टीएन वैंकटेश को चुनाव आयोग द्वारा प्रेक्षक बनाया गया है। यह लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन के कक्ष संख्या पांच में ठहरे हुए हैं। इस विधानसभा से सम्बंधित यदि किसी व्यक्ति, चुनाव प्रत्याशी को कोई समस्या या शिकायत हो तो उनके मोबाइल नम्बर 9410626884 एवं टेलीफोन नम्बर 05832-268035 पर दर्ज कराई जा सकती है। अधिशासी अभियन्ता बाढ़ खण्ड आर के वर्मा को प्रेक्षक का लाइजिंग अफिसर बनाया गया है। इनके मोबाइल नम्बर 9452223490 पर भी समस्या बताई जा सकती है।



[@ खास खबर Exclusive: पेपर आउट करने का ऐसा तरीका कि पुलिस भी हैरान]

यह भी पढ़े

Web Title-DM has 23 arms licenses and repealing in badaun
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dm, 23 arms, licenses, repealing, badaun, up election , up election 2017, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, budaun news, budaun news in hindi, real time budaun city news, real time news, budaun news khas khabar, budaun news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved