मेरठ।एक निजी संस्था द्वारा किये जा रहे सर्वे में उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारियों में सबसे जयादा वोट पाकर मेरठ की डीएम बी.चन्द्रकला टॉप पर है। इनके साथ-साथ लखनऊ के पूर्व डीएम राजशेखर व वाराणसी के डीएम योगेश्वर राम मिश्र भी सबसे ज्यादा वोट पाने वालों में शामिल है। जिलाधिकारियों के सर्वे में अब तक नंबर वन के पायदान को लेकर तगड़ी टक्कर चल रही है। टॉप 10 में डीएम सीतापुर अमृत त्रिपाठी, डीएम कानपुर कौशलराज, डीएम बिजनौर जगतराज त्रिपाठी, किंजल सिंह व अनिता सिंह भी शामिल है। बताते है कि 26 दिसंबर को इसके नतीजे प्राप्त होंगे तथा उसके बाद ही लोकप्रियता में नंबर वन आईएएस अधिकारी की घोषणा की जायेगी। आपकों बता दें कि सबसे ज्यादा वोट पाने वाली अधिकारियों में शामिल आईएएस अधिकारी बी.चन्द्रकला वर्तमान में मेरठ की जिलाधिकारी है तथा अपनी कार्यशैली से उन्होंने जनपद में अल्प समय में ही काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। जनता की सुनवाई के लिये हमेशा तत्पर रहने वाली डीएम बी.चन्द्रकला विभागीय कार्यों में शिथिलता को बर्दाश्त नही करती तथा सार्वजनिक रूप से वह फटकार लगाने में भी माहिर मानी जाती है।
[@ छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल]
अतीक अहमद GO TO प्रयागराज : यूपी पुलिस का काफीला झांसी से रवाना, परिवार के लोग कर रहे हैं फॉलो
राहुल को अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में कांग्रेस सांसदों ने पहनी काली पोशाक..देखे तस्वीरें
हंगामे के कारण लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही स्थगित
Daily Horoscope