ऊना(ममता भनोट)। उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढक्की में 33 लाख रूपये की लागत से स्कूल भवन का निर्माण किया जाएगा ताकि बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए बेहतर आधारभूत ढांचा उपलब्ध हो सके। साथ ही कहा कि हलके के सभी 33 वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के बच्चों के डिजिटल पहचान पत्र बने इसके लिए सभी स्कूलों के प्रिंसीपल से बैठक कर इस दिशा में कार्य किया जाएगा। उन्होने पंजावर गांव के लिए लिंक रोड के जल्द निर्माण कार्य करने, काई मोहल्ला बस्ती में रास्ते का निर्माण कार्य करने तथा स्कूल की साईंस लैब का जल्द शिलान्यास करने का भी ऐलान किया। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढक्की तथा पंजावर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे। उद्योग मंत्री ने कहा कि हमारे ग्रामीण परिवेश से जुडे बच्चे प्रतिभा में शहरी बच्चों के मुकाबले कमतर नहीं हैं वशर्ते उन्हें उचित मंच मिले तथा उन्हें बेहतर तरीके से तैयार किया जा सके। उन्होंने कहा कि अध्यापक समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है तथा बच्चों को शिक्षित करने एवं समाज निर्माण में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने अभिभावकों एवं समाज से अध्यापकों के सम्मान करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वह हरोली हलके को तबादलों व थानों की राजनीति से दूर ले गए हैं तथा अब यहां तबादलों की बात नहीं होती है बल्कि स्कूलों के उत्थान में अध्यापकों की भूमिका कैसी हो इस दिशा में कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल सबसे बडे मंदिर हैं तथा समाज से स्कूलों के उत्थान के लिए खुलकर मदद करने का आहवान किया। उद्योग मंत्री ने कहा कि स्कूलों से वीआईपी संस्कृति को हटाया गया है तथा अब स्कूलों में शॉल, टोपी, फूलमालाओं इत्यादि की संस्कृति को हटाकर केवल बच्चों की ही बात हो रही है। उन्होंने कहा कि आज हरोली हलके के सभी 33 वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में प्रतिस्पर्धा का माहौल बना है तथा बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए मंच मिले इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हलके में हरोली उत्सव के अतिरिक्त स्कूली बच्चों के लिए सुरण्तरंग कार्यक्रम आरंभ किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में रंगला हरोली कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक स्कूल के बच्चों की नाटी, गिद्दा व भंगडा में प्रतिस्पर्धा होगी।
मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि आज हरोली हलके को स्मार्ट विलेज तक पहुंचाया है तथा हरोली का हर गांव अपनी कहानी कहेगा इस दिशा में कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज हरोली में शिक्षा ढ़ांचा सुदृढ़ हुआ है तथा अब यहां 33 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों के अतिरिक्त दो डिग्री कॉलेज तथा दो आईटीआई स्थापित की गई हैं। उन्होंने कहा कि गत चार वर्षों के दौरान हरोली में विकास की नई ऊंचाईयों को छुआ है। उद्योग मंत्री ने शैक्षणिक, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को स्मृति चिंह प्रदान कर सम्मानित किया।
मैं बीजेपी-आरएसएस से नहीं डरता : राहुल गांधी
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
सोनीपत में कुट्टू का आटा खाने से 250 लोगों की तबीयत बिगड़ी, अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती
Daily Horoscope