श्रीगंगानगर। राज्य सरकार की ओर से नर्सिंगकर्मियों के 6 हजार 8 सौ 22 पद समाप्त करने के आदेश के विरोध में श्रीगंगानगर नर्सेज एसोसिएशन प्रदर्शन करने जा रही है। इसके तहत एसोसिएशन मंगलवार को रावण दहन से पहले इस आदेश की प्रतियां जलाकर आंदोलन का बिगुल बजाएगी। नर्सिंगकर्मियों ने राज्य में सरकार की ओर से पद समाप्त करने के आदेश को बुराई बताते हुए दशहरे के दिन आदेश जलाकर बुराई को खत्म करने की बात कही। वहीं सरकार की ओर से मांगें नहीं माने जाने पर 19 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी। नर्सिंगकर्मियों ने कहा कि इस आदेश से अकेले श्रीगंगानगर में ही करीब 25 पद समाप्त हो जाएंगे। वहीं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी एक एक पद समाप्त हो जाएगा।
पीएम मोदी 31 मई को शिमला से लाभार्थियों के साथ करेंगे बात
अमित शाह प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने पहुंचे
गुजरात चुनाव से पहले भाजपा का 51,000 बूथों के मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य
Daily Horoscope