• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जिले की तीन सौ बेटियों को मिला गार्गी एवं प्रियदर्शिनी पुरस्कार

district received three hundred daughters Gargi and Priyadarshini Award - Rajsamand News in Hindi

राजसमंद। बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह में जिले कि 300 बेटियों को पुरस्कृत किया गया। बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला कलक्टर अर्चना सिंहए विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी प्रा युगल बिहारी दाधीच थे जबकि अध्यक्षत प्राचार्या मंजुला दैया ने की। कार्यक्रम में 85 छात्राओं को गार्गी व 215 छात्राओं को प्रियदर्शिनी अवार्ड से सम्मानित किया गया। जो छात्राएं पुरस्कार लेने नहीं आ पाईए उन्हें बाद में चैक पहुंचा दिया जाएगा अथवा पुरस्कार राशि खाते में जमा करवा दी जाएंगी। कलेक्टर अर्चना सिंह ने छात्रा तरुणा कुमावत को चित्रकला प्रतियोगिता में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ईकलाई व स्मृति चिन्ह एवं कुमावत के माता.पिता को प्रभु श्रीनाथजी की छवि भेंट का सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने समस्त छात्र.छात्राओं से कहा कि जीवन में आगे बढऩे के लिए तरूणा कुमावत से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को उज्ज्वल बनाएं। उल्लेखनीय है कि तरूणा कुमावत के पिछले माह निर्वाचन विभाग द्वारा आयोजित अखिल भारतीय चित्रकला प्रतियोगिता में एक वोट महत्वपूर्ण विषय पर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जयपुर में मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत ने भी सम्मानित किया था। संचालन मनोहरगिरी गोस्वामी ने किया। वहीं जिले के नाथद्वारा के दी क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय 64 छात्राओं को गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया। निदेशक शिवहरि शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार विद्यालय स्रह्य कक्षा 10 व 12 में उच्च प्रतिशत प्राप्त करने पर विद्यालय की 64 छात्राओं को गार्गी पुरस्कार से नवाजा गया। प्रत्येक छात्रा को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया एवं प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। छात्राओं की इस उपलब्धि पर संस्था प्रधान शीतल गुर्जर ने सभी छात्राओं को बधाई दी व शिक्षक.शिक्षिकाओं का उनके उचित मार्गदर्शन व प्रयास हेतु आभार जताया।

[@ इस पुल पर पैदल जाओगे तो पकड लेगी पुलिस!]

[@ 2017 बजट की बड़ी बातें पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-district received three hundred daughters Gargi and Priyadarshini Award
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: district, received, three, hundred, daughters, gargi, priyadarshini award, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, rajsamand news, rajsamand news in hindi, real time rajsamand city news, real time news, rajsamand news khas khabar, rajsamand news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved