जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने मंगलवार को सुबह सवाई मानसिंह मेडिकल काॅलेज परिसर में स्थित नर्सिंग काॅलेज में जिला स्तरीय नर्सिंग खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस खेल प्रतियोगिता में जयपुर जिले के नर्सिंग खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।राठौड़ ने इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए नर्सिंग काॅलेज के लिए नये भवन के निर्माण प्रस्ताव तैयार करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग नर्सिंगकर्मियों की विभिन्न मांगों व समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण कर रहा है। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में बीते ढाई वर्षों में लगभग 20 हजार पैरामेडिकल स्टाॅफ की नियुक्ति की गयी है। उन्होंने बताया कि सवाई मानसिंह मेडिकल काॅलेज में तो इंडियन नर्सिंग एसोसियेशन के मापदण्डों के अनुसार नर्सिंगकर्मी तैनात किये जा चुके हैं। इस अवसर पर सवाई मानसिंह मेडिकल काॅलेज प्राचार्य डाॅ. यू.एस. अग्रवाल, नर्सिंग काॅलेज प्राचार्य जोगेन्द्र सिंह, राजस्थान नर्सिंग एसोसियेशन के अध्यक्ष श्याम सिंह, जयपुर नर्सिंग एसोसियेशन अध्यक्ष बलदेव सहित नर्सिंग एसोसियेशन के पदाधिकारीगण मौजूद थे।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope