सिरसा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को सिरसा के विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय पहचान पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। इस मौके पर उपायुक्त ने मतदाता शपथ दिलवाई तथा मतदाता जागरुकता के लिए आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। नए बने युवा मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया। युवाओं का कहना था कि वे पहले किसी और को वोट डालते देखते थे अब वो खुद भी वोट डाल सकेंगे। युवाओं का कहना था कि भ्रष्टाचार समाप्त करने का कार्य करने वाले प्रत्याशियों को वोट देकर वे विजयी बनाने का प्रयास करेंगे। [@ हम लिखते हैं दोनों हाथ से, दायां हो या बायां] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
आबकारी नीति मामला : AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार,ED मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
संजय सिंह की गिरफ्तारी पीएम मोदी की घबराहट दिखाती है : केजरीवाल
सांसद संजय सिंह विपक्ष की सबसे सशक्त आवाज हैं : सौरभ भारद्वाज
Daily Horoscope