• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक , तमाम मुद्दे पर बनी सहमति

झांसी। जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक अजय कुमार शुक्ल जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उपायुक्त उद्योग ने अवगत कराया कि निवेश मित्र व्यवस्था के अन्तर्गत उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से सम्बंधित एनओसी व सहमति जलवायु के लम्बित सभी प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया है।
विद्युत विभाग का भारत स्वीकृति का एक मामला अभी हाल ही में प्राप्त हुआ है ,जो प्रोसेस में जिसका निस्तारण शीघ्र कर दिया जायेगा । मऊरानीपुर औद्योगिक आस्थान,ग्राम झाँकरी, मऊरानीपुर की अवशेष निजी 1.63 एकड़ भूमि को भी उद्योग विभाग के नाम दर्ज कराये जानेे से सम्बंधित प्रकरण काफी दिनों से चल रहा था । न्यायलय उपजिलाधिकारी, मऊरानीपुर व्दारा 9 नवम्बर को उक्त भूमि उद्योग विभाग के नाम दर्ज करने के आदेश पारित कर दिये गये हैं व उक्त भूमि खतौनी में उद्योग विभाग के नाम दर्ज हो गई है। प्रकरण निस्तारित ।


बैठक में उपायुक्त उद्योग व्दारा अवगत कराया गया कि औद्योगिक आस्थान, ग्राम झांकरी में ं ग्रीन बैल्ट हेतु छोडी गई भूमि पर अवैध रुप से ढाबे का निर्माण करा लिया गया है। इस पर जिलाधिकारी व्दारा उपायुक्त उद्योग को विवरण उपलब्ध कराने व उपजिलाधिकारी व पुलिस विभाग के सहयोग से कार्यवाही कराने के निर्देश दिये गये ।
उपायुक्त उद्योग ने अवगत कराया कि समाजवादी युवा स्व रोजगार योजना के अन्तर्गत बैकों व्दारा अब तक 16 मामलों में स्वीकृतियॉं व 06 मामलों में ऋण वितरण किया गया है। बैकों व्दारा ग 25 आवेदन पत्र आपत्ति सहित बैंक शाखाओं दारा वापस कर दिये गये है । इस पर जिलाधिकारी महोदय व्दारा शीध्र आवेदन पत्र बैकों को भिजवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।

सौ घंटे काम करो, नौ हजार रुपए लो

यह भी पढ़े

Web Title-District Industries brethren Committee meeting
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jhansi, district industries meeting, district industries brethren committee meeting, in jhansi district industries brethren committee meeting, industries brethren committee meeting, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jhansi news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved