जयपुर। प्रदेश में ब्रेस्ट कैंसर सहित सभी प्रकार के कैंसर की प्रारम्भिक स्थिति में पहचान कर रोकथाम के लिए जिला अस्पतालों में विशेष व्यवस्थायें की जा रही हैं। जिला अस्पतालों में कैंसर के उपचार के लिये कीमोथैरेपी भी शीघ्र ही प्रारम्भ की जा रही हैं। चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने रविवार को सवाई मानसिंह अस्पताल के आर के बिरला कैंसर सेंटर में आन्कोलाजी विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में यह जानकारी दी। उन्होंने पहले प्रदेश के पहले विदेशी अंग प्रत्यारोपित कराने वाले नाईजीरिया के नागरिक मोनी डेविड को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया एवं उनके स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज सर्टिफिकेट भी प्रदान किया। राठौड़ ने बताया कि गैर संचारी रोग ईकाई द्वारा ‘‘सतर्कता बरतें, असाध्यता को भगायें’’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर 27 जिलों के फिजीशियन चिकित्सकों को कैंसर की रोकथाम एवं प्रारम्भिक जांच आदि मुद्दों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि विशेष कार्यक्रम संचालित कर सभी जिला चिकित्सालयों में कैंसर रोग के बारे में जनचेतना जाग्रत करने के निर्देश दिये हैं। चिकित्सा मंत्री ने प्रदेश में मेडिकल ट्यूरिज्म को बढ़ावा देने के प्रयासों को सार्थक करते हुए एसएमएस हास्पिटल के चिकित्सकों द्वारा नाइजीरियन नागरिक का बोनमेरो ट्रांसप्लांट करने पर एसएमएस प्रशासन एवं एसोसिएट प्रोफेसर डा. संदीप जसूजा एवं उनकी टीम को बधाई दी।
रैंप पर सोनम कपूर ने बिखेरा जलवा
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : यूपी पुलिस अतीक अहमद को लेकर नैनी जेल पहुंची
आरक्षण विवाद: बंजारों ने येदियुरप्पा के घर पर किया पथराव
पंजाब में गिरफ्तार खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का गनमैन
Daily Horoscope