नारनौल। जिला बाल कल्याण परिषद् की चेयरपर्सन अतिका कौशिक ने आज दीवाली के
उपलक्ष्य में ओपन शैल्टर होम के तहत हुड्डा सामुदायिक केंद्र नारनौल के
नजदीक स्थित झुग्गी झोपडिय़ों में लगाई जा रही कक्षा के सभी बच्चों को मिठाई व स्टेशनरी
सामान जैसे स्कूल बैग, कापी, किताबे, लेखन सामग्री आदि वितरित किया व
दिवाली की शुभाकामना दी।
कौशिक ने सर्वप्रथम इन बच्चों को जीवन में शिक्षा के महत्व बारे
में बताया ताकि शिक्षित होकर अपना जीवन उज्जवल बना सकें एवं एक स्वस्थ समाज
के निमार्ण में अपना
योगदान दे सकें। उन्होंने बच्चों को उत्साहित किया ताकि वे खुशी-2 दिवाली के पर्व को बनाए
तथा इन बच्चों को पढाए जा रहे अलग-2 विषयों के बारें में जानकारी ली। इस
अवसर पर बच्चों ने भी
कविताएं सुनाई। इस अवसर पर विपिन कुमार शर्मा जिला बाल कल्याण अधिकारी नारनौल ने भी
बच्चों को दिवाली की शुभाकामना दी व उनके अभिभावको को बच्चों को शिक्षित
करने की मुहिम
में जुडऩे के लिए कहा।
तरूण कुमार यादव परियोजना निदेशक ओपन शैल्टर होम ने बताया ओपन शैल्टर होम
द्वारा इन बच्चों के लिए लगाए जा रहे कैम्प में 30 बच्चों के नाम दर्ज
करवाए हुए है जिन्हें उनकी झुग्गी झोपड़ी में जाकर शिक्षित किया जाता है। उसके बाद इन बच्चों को
स्कूली शिक्षा के लिए स्कूलों में दाखिल करवाया जाता है तथा इसके अतिरिक्त
ओपन शैल्टर होम परिवार से बिछुड़े हुए बच्चों को उनके परिवार से मिलवाने का कार्य भी करता
है। इस अवसर पर अरूण कौशिक जेई हुड्डा नारनौल व ओपन शैल्टर होम का स्टॉफ
उपस्थित थे।
यह भी पढ़े :छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले टीचर की धुनाई, प्रबंधन नहीं करता था कोई कार्रवाई
यह भी पढ़े :पुलिस के सामने फूड इंस्पेक्टर को दुकानदारों ने बेरहमी से पीटा, VIDEO VIRAL
अदाणी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर विपक्ष का विरोध, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
मोहन भागवत ने दो प्रमुख किलों के मॉडलों का किया उद्घाटन
टीडीपी ने केंद्रीय बजट पर विरोधाभासी रुख के लिए वाईएसआरसीपी नेताओं का मजाक उड़ाया
Daily Horoscope