भरतपुर। बयाना के डांक बंगला पर बुधवार को जस्टिस एसके गर्ग वाली तीन सदस्यीय हाईपावर कमेटी एवं गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ीसिंह बैसला के बीच गुर्जरों को एसबीसी के पांच प्रतिशत आरक्षण को लेकर बातचीत हुई। गुर्जर नेताओं ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बार-बार कमेटी बनाकर गुर्जरों का समय गुजार रही है। गुर्जर नेता 2015 में सरकार के साथ हुए समझौते की पालना चाहते हैं। उन्हें कमेटी की सर्वे समझाइश से कोई लेन-देना नहीं है। गुर्जरों का एक ही मुद्दा है कि 50 प्रतिशत के अंदर आरक्षण 9वीं सूची में एसबीसी विधेयक को पास किया जाए। हाई पावर कमेटी में प्रो. योगेश अटल, प्रो. राजीव सक्सैना सहित अन्य लोग शामिल हैं। हाईपावर कमेटी से बातचीत के दौरान गुर्जर नेता असंतुष्ट रहे।
पीएम मोदी ने दिल्ली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का किया अनावरण, नड्डा और राजनाथ भी रहे मौजूद
अजित पवार ने शिक्षा में 5 फीसदी मुस्लिम कोटा की वकालत की
मोदी हर गारंटी के पूरी होने की गारंटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Daily Horoscope