जयपुर। राजस्थान के सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान और नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने नई दिल्ली में केंद्रीय परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडक़री से जयपुर में प्रस्तावित रिंग रोड परियोजना पर चर्चा की। उन्होने केंद्र से रिंग रोड परियोजना के लिए वांछित सहायता दिलवाने का आग्रह किया। [# लकवे के मरीज यहां से जाते है ठीक होके ] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
गडकरी ने जयपुर रिंग रोड के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से सहयोग दिलवाने का भरोसा दिलवाया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मंत्रालय और राज्य सरकार के प्रतिनिधियों के साथ जयपुर रिंग रोड के संबंध में विस्तार से चर्चा करने के लिए 28 फरवरी को नई दिल्ली के परिवहन भवन में औपचारिक बैठक होगी।
बैठक में नगरीय विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मुकेश शर्मा और जयपुर विकास अभिकरण के आयुक्त वैभव गालरिया और अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
ब्राजील में भारी बारिश से 37 की मौत
घर से 1500 रुपये लेकर निकले झारखंड के इस शख्स ने सिंगापुर में खोल दिया रेस्तरां का चेन
राज्यसभा के जरिए लोकसभा के समीकरण साध रहे अखिलेश!
Daily Horoscope