• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान के आपदा प्रबन्धन सचिव के प्रस्तुतीकरण की सराहना

Disaster Management Secretary appreciated the presentation of Rajasthan - Jaipur News in Hindi

जयपुर। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में सम्पन एशियन मिनिस्टि्रयल कॉन्फ्रेंस ऑन डिजास्टर रिस्क रिडक्शन (आपदा जोखिम न्यूनीकरण) विषयक तीन दिवसीय सम्मेलन में राजस्थान के आपदा प्रबन्धन एवं राहत सचिव रोहित कुमार द्वारा ‘‘मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान’’ के माध्यम से राजस्थान में सूखा प्रबन्धन पर राज्य सरकार द्वारा की गई पहल व प्रभावी प्रयासों पर प्रस्तुत पावर पाइंट प्रस्तुतीकरण की संभागियों द्वारा सराहना की गई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटित इस सम्मेलन में एशियन देशों के आपदा प्रबंधन मंत्रियाें और 61 देशों के चार हजार से भी अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। राजस्थान के गृह, आपदा एवं राहत प्रबन्धन मंत्री गुलाबचन्द कटारिया के नेतृत्व में राज्य के 40 प्रतिनिधि सम्मेलन में मौजूद रहे। सम्मेलन में मुख्य सचिव ओ. पी. मीना, पुलिस महानिदेशक व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारियाें ,राज्य के ज़िला प्रमुखों, ज़िला कलक्टर, जिला परिषद् और नगर निगमाें के सी. ओ. के साथ ही एन. डी. आर. एफ. व एस. डी. आर. एफ. तथा आपदा प्रबंधन से जुड़े अन्य अधिकारियाें ने भी भाग लिया। रोहित कुमार ने सम्मेलन में एकीकृत आपदा जोखिम न्यूनीकरण, जलवायु परिवर्तन और सतत विकास विषय पर प्रस्तुतीकरण कर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के माध्यम से राजस्थान में आपदा प्रबन्धन के लिए किए गये ऎतिहासिक कार्यों की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि राजस्थान में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम चरण में करीब एक लाख जल संरचनाओं का निर्माण कर जल संरक्षण की ठोस बुनियाद रखी गयी है, जो कि प्रायः सूखे से जूझने वाले राज्य के सूखा प्रभावित लोगों के लिए सहायक सिद्ध होगी । उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत राजस्थान में अगले दो वर्षों में 8 हजार गांवों में जल संरक्षण के कार्य प्रस्तावित हैं। अभियान का दूसरा चरण शीघ्र ही शुरू होने वाला है।

यह भी पढ़े :बाइक सवार इस तरह तोड़ ले गए चेन, देखें फुटेज...

यह भी पढ़े :RJ से छेड़खानी, कहा अब इलाहाबाद में काम नहीं करूंगी, DM ने रोका, SEE PIC

यह भी पढ़े

Web Title-Disaster Management Secretary appreciated the presentation of Rajasthan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: disaster management and relief secretary rohit kumar, jaipur news, rajasthan news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved