नवांशहर। नवांशहर के बंगा रोड स्थित टीएमसी ग्रैंड चर्च के आसपास गंदगी का आलम पसरा है। रविवार को ईसाइयों का मुख्य पर्व क्रिसमस है और इसके एक दिन पहले तक यहां फैली गंदगी स्थानीय प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर रही थी। इसे लेकर चर्च के पाॅस्टर डाॅ एलियाजर ने कहा कि प्रशासन की ओर से उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। वे कई बार ये गंदगी हटाने के लिए शिकायत दर्ज करा चुके हैं। लेकिन प्रशासनिक अधिकारी जानबूझकर गंदगी साफ नहीं करा रहे हैं। अब एक तरफ स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश को साफ सुथरा करने की मुहिम और दूसरी तरफ अधिकारियों की ये मनमर्जी मसीह समुदाय के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले साल विधायक गुर इकबाल कौर बबली और नगर कौंसिल प्रधान ललित मोहन पाठक से चर्च को जाने वाले रास्ते के निर्माण और क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों को लगवाने का आश्वासन दिया था। लेकिन एक साल बाद भी यहां ना सड़क बनी और ना लाइटें लगी। वहीं इसे लेकर विधायक गुइकबाल कौर बबली ने कहा कि सभी क्षेत्र उनके लिए समान है और यदि इस काम में देरी हुई है तो वे माफी मांगते हैं और जल्द ही काम पूरा करवाने का वादा करते हैं। वहीं नगर कौंसिल प्रधान ललित मोहन पाठक ने कहा कि सड़क का टेंडर लग चुका है और जल्द ही इस पर कार्य शुरू करने के साथ स्ट्रीट लाईटें लगवा दी जाएगी। [@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]
आम आदमी पार्टी से नहीं संभल रहा है पंजाब, पकड़े जाने पर मजबूरी में हटाया स्वास्थ्य मंत्री को - भाजपा
जम्मू-कश्मीर : आतंकी हमले में पुलिसकर्मी शहीद, बेटी गंभीर रूप से घायल, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा
एनएसई को-लोकेशन घोटाले में ईडी ने तिहाड़ जेल में चित्रा रामकृष्ण से की पूछताछ
Daily Horoscope