झुंझुनूं। किशोरपुरा गांव के चार युवक पिछले दो दिनों से कलेक्ट्रेट के सामने अनशन पर बैठे हैं। लेकिन विडंबना है कि दो दिन बीत जाने के बाद भी इनकी सुध लेने के लिए कोई सरकारी अधिकारी और जनप्रतिनिधि उनकी सुध लेने के लिए नहीं पहुंचा। जिप सदस्य दिनेश सुंडा ने अनशनकारियों से मुलाकात की और उनकी पीड़ा जानने के अलावा उनकी मांगों को लेकर उच्चाधिकारियों से बातचीत करने का आश्वासन दिया।
[@ Punjab election- चुनावी चौसर में दिग्गजों का आखिरी दांव चलना है बाकी]
इस मौके पर सुंडा ने चारों अनशनकारियों राजेश डारा, रिसालसिंह डारा, नाहरसिंह डारा तथा जितेंद्र डारा से अनशन तोडऩे की अपील भी की। लेकिन अनशनकारी मांगों को नहीं माने जाने तक अनशन करने पर अड़े रहे। इस मौके पर सुंडा ने कहा कि बड़ी शर्मिंदगी की बात है कि इन अनशनकारियों की ना तो सुध ली जा रही है। जबकि इनमें से एक अनशनकारी तो भाजपा का पदाधिकारी है। जिसकी सत्ता ऊपर से लेकर नीचे तक हैं। लेकिन गांव के विकास को देखते हुए राजनीति से परे वे इन मांगों को लेकर अधिकारियों से मुलाकात कर समाधान निकलवाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि अनशन पर चाहे ये चार जनें बैठे हो। लेकिन इनके साथ पूरे गांव की भावनाएं हैं। जिनका सम्मान किया जाना जरूरी है। इस मौके पर ग्रामीण संदीप डारा ने मांगों से अवगत करवाया और जानकारी दी कि पंचायत में तीन माह से ग्रामसेवक ही नहीं। ऐसे में सभी मांगों को लेकर संबंधित अधिकारियों से बातचीत की जाएगी।
धार्मिक स्थलों के सर्वे पर फारूक अब्दुल्ला ने कड़ी आपत्ति जताई, बोले- 'मैंने अल्लाह से कहा हमें इन मुश्किलों से बाहर निकाले'
दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पाबंदियां रहेंगी बरकरार
भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद, रियल्टी शेयर चमके
Daily Horoscope