कानपुर। तीसरे चरण के मतदान की तिथि ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है महाराजपुर सीट पर गठबंधन की गांठ बढ़ती ही जा रही है। रही सही कसर सांसद डिंपल यादव ने सपा प्रत्याशी का खुलकर समर्थन कर पूरा कर दिया। जिससे यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी के साथ कोई सपाई चलने को तैयार नहीं है। जिससे राजाराम का चुनावी मैदान फिलहाल कमजोर होता दिख रहा है। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
कांग्रेस सपा गठंबधन होने के बावजूद महाराजपुर विधानसभा सीट पर दोनों पार्टियों के प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। दोनों प्रत्याशी पोस्टर बैनरों में कांग्रेस व सपा के बड़े नेताओं की फोटो लगा अपने को गठबंधन का प्रत्याशी बता रहें है। जिससे कांग्रेसी व सपाई भ्रमित है और कुछ कार्यकर्ता तो दोनों नेताओं के समर्थन में प्रचार-प्रसार कर रहें हैं। पर गुरूवार को सांसद डिंपल यादव ने इसी क्षेत्र में जनसभा कर स्पष्ट कर दिया कि सपा
प्रत्याशी अरूणा तोमर ही गठबंधन की प्रत्याशी हैं और वही चुनाव लड़ेगीं।
जिसके बाद से शुक्रवार का नजारा ही बदल गया और कांग्रेस प्रत्याशी के साथ चलने से
सपाई कतराने लगे। जिससे कांग्रेस प्रत्याशी राजाराम पाल के साथ चुनावी मैदान
में चल रही टोलियां काफी कमजोर हो गईं। हालांकि पाल का कहना है कि हाईकमान ने
मुझे चुनाव लड़ने को कहा है और मैं चुनाव दमदारी से लडूंगा। डिंपल के बयान पर
कहा कि मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या कहा पर जब तक पार्टी हाईकमान से कोई
निर्देश नहीं आता मैं मैदान नहीं छोडूंगा। इसके साथ यह भी कहा कि मुझे विश्वास
है कि क्षेत्र की जनता से मिल रहे समर्थन को देखते हुए सपा जल्द ही अपने
प्रत्याशी को चुनाव न लड़ने का निर्देश दे देगी।
भाजपा को मिल सकता है फायदा
गठंधन की अगर गांठ नहीं सुलझती तो इसका सीधा फायदा भाजपा प्रत्याशी सतीश महाना
को मिल सकता है। बताते चलें कि इस सीट से अरूणा तोमर पहले भी विधायक रह चुकी
हैं और उनकी क्षेत्र में अच्छी पकड़ है। इसी तरह कांग्र्रेस प्रत्याशी व पूर्व
सांसद राजाराम पाल भी जमीनी नेता के रूप में जाने जाते है। जानकारों का कहना
है कि गठबंधन के दोनो प्रत्याशी अगर चुनावी मैदान में बने रहेगें तो महाना
भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगें।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope