गाज़ियाबाद। ट्रांस हिण्डन इलाके में अलग अलग जगह पर दो महिला व एक पुरुष ने आत्महत्या कर ली , पहला मामला खोड़ा से सामने आया जहा पर रूबी नामक युवती ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है युवती के पास कोई सुसाइड नोट नही मिला है पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर रही है दूसरा मामला इन्द्रापुरम इलाके से सामने आया जहा पर अभिषेक नामक व्यक्ति ने भी पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया लेकिन अभिषेक ने एक नोट छोड़ा है। जिसमें कई लोगों को अपनी मौत का ज़िम्मेदार बताया है । पुलिस के अनुसार अभिषेक अर्थी तंगी से परेशान चल रहा था साथ कुछ लोगों ने उसके साथ धोखादाड़ी की जिसके चलते उसके ऊपर कर्ज हो गया। सुसाइड नोट के मिलने से पुलिस उन लोगो से भी पूछताछ करेगी जिनके नाम अभिषेक ने अपनी सुसाइड नोट में लिखा है।[@ अनोखी शादी: दूल्हा और दूल्हन क्रिकेट खेलकर शादी के बंधन में बंधे]
चुनाव आयोग ने पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की
आरसीबी ने आईपीएल के क्वालीफायर-2 में किया प्रवेश, एलएसजी को 14 रन से हराया
नए चुनाव की तारीख मिलने तक इस्लामाबाद का डी-चौक खाली नहीं करेंगे इमरान खान
Daily Horoscope