मिर्ज़ापर। 100 डायल वाहन तुरंत मौके पर पहुंच
कर सिर्फ कानून व्यवस्था को ही नियंत्रित नहीं करेगा,बल्कि घायलों को
उपचार के लिए अस्पताल भी पहुंचाएगा। इसके लिए वाहन में हाईटेक उपकरणों के साथ ही
स्टे्रचर की भी व्यवस्था की गयी है। हाईटेक उपकरणों में तीन जीपीएस सिस्टम,
दो
वायरलेस व एक मोबाइल है। जिले को आठ इनोवा व 27बोलेरो वाहन मिले हैं। वाहन लखनऊ से
जिले की पुलिस लाइन में आ गया है। पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने सुबह पुलिस
लाइन पहुंचकर वाहनों का निरीक्षण किया। उन्होंने वाहन में लगे अत्याधुनिक उपकरणों
के संचालन के बारे में जानकारी ली।
साथ ही 100 डायल की कार्य प्रणाली से
कर्मचारियों को अवगत कराया। बताया कि 100 डायल शासन की महत्वाकांक्षी परियोजना है।
अभी प्रथम चरण में कुछ जिलो को शामिल किया गया है। मिर्जापुर तीसरे चरण में है। इस वाहन से आम
जनमानस को सुविधा मिलेगी।
राहुल गांधी से शादी करने पर अड़ी कांग्रेसी युवती...फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर
हाईकोर्ट ने पूछा, अमृतपाल को छोड़कर सभी को कैसे गिरफ्तार किया गया?
हर किसी को बोलने का अधिकार : राहुल गाँधी
के. कविता ने ईडी को लिखा पत्र, निजता के अधिकार का मुद्दा उठाया
Daily Horoscope