धौलपुर। जिले के राजाखेड़ा उपखंड के गढ़ी जाफर गांव में उस समय कोहराम मच गया, जब गांव के प्रवेन्द्र सिंह के परिजनों को मोबाइल पर सूचना मिली कि उनका भाई राघवेन्द्र शहीद हो गया है। जवान के शहीद होने की खबर मिलते ही परिजनों सहित पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वही शहीद की पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।
परिजनों के मुताबिक राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी जाफर निवासी राघवेन्द्र पुत्र रामगोपाल जून, 2010 में सेना में भर्ती हुआ था। सेना में भर्ती होने के बाद राघवेन्द्र की पिता ने शादी कर दी। उसके बाद राघवेन्द्र की नियुक्ति जम्मू कश्मीर की रामवन चौकी पर कर दी। शहीद राघवेन्द्र के बड़े भाई प्रवेन्द्र सिंह ने बताया कि राघवेन्द्र जून, 2010 में धौलपुर सेंटर की सेना में भर्ती हुआ था। ट्रेनिंग के बाद रामवन में पोस्टिंग मिली। वहीं से आज बटालियन कमांडर ने मोबाइल पर मैसेज दिया कि आपका भाई शहीद हो गया है। गांव के सरपंच राधेश्याम ने बताया कि राघवेन्द्र के शहीद होने की सूचना से पूरा गांव शोक में डूब गया है।
बचपन से देश सेवा का जज्बा
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज
महाराष्ट्र पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गढ़चिरौली में मार गिराए 14 नक्सली
रेप पर मोदी के मंत्री का बेतूका बयान, एक-दो घटनाओं का बतंगड़ बनाना ठीक नहीं
PM मोदी ने नमो ऐप पर बीजेपी सांसदों-विधायकों को दिया विकास का मंत्री
Daily Horoscope