धौलपुर। जिले के कौलारी थाना इलाके के बसई नबाब कस्बे के बिलैया खेड़ा वाले हनुमान जी मंदिर को निशाना बनाते हुए चोरों ने शनिवार रात पीतल के घंटे सहित लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। मंदिर में चोरी को लेकर कस्बे के लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर रोष है।
जानकारी के मुताबिक बसई नबाब कस्बा स्थित बिलैया खेड़ा वाले प्राचीन हनुमानजी मंदिर पर चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़ दिया और करीब 2 क्विंटल वजनी पीतल के घंटे और दानपात्र लेकर फरार हो गए। सुबह जागने पर पुजारी को घटना का पता चला तो लोगों को सूचना दी। इस पर गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना से अवगत कराया।
देश के प्रथम राष्ट्रपति को दी गई आज श्रद्धांजलि
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
मोदी पीएम नहीं होंगे उस दिन देश भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा : केजरीवाल
Daily Horoscope