धौलपुर। जिले के बाड़ी कस्बे के सरमथुरा रोड स्थित एक नाले में बुधवार को एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। शव दो दिन पुराना हैं।
मृतक के भाई ठाकुरपाड़ा निवासी मोनू ने बताया कि उसका भाई संतोषी ट्रक ड्राइवर था और वह तीन दिन पहले घर से ट्रक पर जाने की कह कर गया था। उसकी लाश सरमथुरा रोड स्थित एक नाले में मिली है। मोनू ने आरोप लगाया है कि किसी ने उसके भाई संतोषी की हत्या कर लाश नाले में फेंक दी है। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकलवाकर बाड़ी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज
शहीद दिवस असम आंदोलन के लिए खुद को समर्पित करने वाले बलिदानियों को याद करने का अवसर : पीएम मोदी
उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, कांग्रेस का संवैधानिक संस्थाओं पर सुनियोजित हमला : सुधांशु त्रिवेदी
राइजिंग राजस्थान 2024 - राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर राज्य सरकार दे रही विशेष जोर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope