कुरूक्षेत्र। भाजपा सरकार ने गठन के बाद अभी तक कोई जनहित का फैसला नहीं लिया है और सरकार की जनविरोधी नीतियों से किसान, मजदूर और गरीब आदमी के साथ व्यापारी कर्मचारी भी परेशान है। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। वे शुक्रवार को धर्मनगरी के पिपली विश्रामगृह में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने धींगडा आयोग की रिपोर्ट पर मामला अदालत में विचाराधीन होने से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। लेकिन प्रकाश सिंह कमेटी पर चुटकी भी ली। उन्होंने कहा कि कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद साबित हो गया है कि इसके जिम्मेदार भाजपा की हरियाणा सरकार है। लिहाजा सरकार ने प्रकाश सिंह को ही बाय बाय कह दिया। उन्होंने कहा कि पिछले आंदोलन में जो लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा और जो प्रदेश का नुकसान हुआ। उसकी जिम्मेदार भाजपा सरकार है। लेकिन उन्होंने आंदोलनकारियों से भविष्य में ऐसे आंदोलन नहीं करने की अपील भी की। [@ पीएमओ भी जाती हैं हजारों की संख्या में प्रदेश से शिकायतें]
साबरमती TO नैनी जेल : अतीक को लेकर आ रहे यूपी पुलिस का काफीला प्रयागराज से 150 किमी दूर, नैनी जेल में रखेंगे
काले कपड़े पहनकर विपक्ष ने संसद में गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक किया मार्च..देखे तस्वीरें
इनके काले कारनामे, काले कपड़े और अब ये काले जादू तक जाने वाले हैं : अनुराग ठाकुर
Daily Horoscope