कोटा। पूर्व गृहमंत्री शांति कुमार धारीवाल ने कहा कि जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेल भी बेहद जरूरी है। इससे व्यक्ति के व्यक्तित्व में विकास होता है और हरदम वो तंदरूस्त भी रहता है। खेल को बढ़ावा मिले और छिपी प्रतिभाओं को अवसर इसके लिए मिलकर प्रयास जरूरी है।
[@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
धारीवाल शुक्रवार को थर्मल क्रिकेट क्लब कोटा की ओर से थर्मल कॉलोनी के खेल मैदान में आयोजित ओम सुवालका स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित कर रहे थे। धारीवाल ने कहा कि खिलाड़ी की स्मृति में होने वाली प्रतियोगिताओं को बढावा देना आज समय की मांग भी है।
आयोजन समिति के संयोजक पार्षद अनिल सुवालका ने बताया कि कार्यक्रम में सबसे पहले अथितियों द्वारा स्व. ओम सुवालका की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इसके बाद आयोजन समिति द्वारा सभी अथितियों का स्वागत सम्मान किया गया।
गिरी क्लब ने जीता उद्घाटन मैच, राजवीर रहे मैन ऑफ द मैच
आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष राघवेंद्रसिंह रामू ने बताया कि उद्धघाटन मैच सूर्या क्लब व गिरी क्लब के मध्य खेला गया। गिरी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में ऑल आउट होकर 110 रन का स्कॉर बनाया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम सूर्या क्लब ने 17 ओवर में 79 रन बनाकर ही सिमट गई। इस प्रकार गिरी क्लब ने उद्धघाटन मैच 27 रन से जीत लिया। मेन ऑफ़ द मैच गिरी क्लब के राजवीर रहे, जिन्होंने 14 रन देकर 4 विकिट लिए व 17 रन बनाए। प्रतियोगिता 19 फरवरी तक चलेगी।
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद आतिशी ने कहा, 'मैं केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच पूरे सहयोग की आशा करती हूं'
भारत ने कनाडा के ताजा आरोपों को बताया 'बेतुका', ट्रूडो के राजनीतिक एजेंडे पर साधा निशाना
सेंसेक्स 591 अंक चढ़ा, रियलिटी और आईटी शेयरों में हुई खरीदारी
Daily Horoscope