फरीदाबाद । भाजपा महामंत्री एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर के पुत्र देवेन्द्र चौधरी व निवर्तमान पार्षद अजय बैंसला ने रविवार को वार्ड-26 के धीरज नगर व पुराना खेड़ा एत्मादपुर में लगभग 22 लाख रुपए की लागत के विकास कार्यों का नारियल तोडकर शुभांरभ किया। इस मौके पर धीरज नगर से जयसिंह फौजी, मनोज बैंसला, तिगांव मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, केला देवी, देवेन्द्र नागर, प्रेम सिंह बैंसला, जयवीर बैंसला, नवल किशोर, विनोद व पुराना खेड़ा एत्मादपुर से रामरतन, वेदप्रकाश बैंसला व हरपाल मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना चौ.कृष्णपाल गुर्जर की हमेशा से प्राथमिकता रही है। उन्होनें कहा कि चौ.कृष्णापल गुर्जर अपने ससंदीय क्षेत्र को सर्वक्षेष्ठ बनाने के लिए दिन रात जी जान से जुटे हुए है और इस काम में यहां की जनता का भी उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है।
खास ख़बर Exclusive: सदियों पुरानी
सोहराय को बचाने का बीड़ा उठाया महिलाओं ने See photos
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू, निखत़, लवलीना व स्वीटी ने सेमीफाइनल जीते, अब फाइनल पंच...देखें तस्वीरें
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
Daily Horoscope