ग्रेटर नोएडा। यूपी विधानसभा चुनावो में नामांकन
का दौर जारी है और इनमे अजब रंग देखने को भी मिल रहे है। सोमवार को लोग तब आश्चर्यतकित
रह गए जब एक प्रत्याशी गधे पर सवार होकर अपने समर्थकों के साथ नामांकन स्थल पर पहुंच
गया। समर्थकों के साथ जबरदस्त नारेबाजी के साथ इस प्रत्याशी ने दादरी
विधानसभा से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
[@ खासखबर EXCLUSIVE: यूपी इलेक्शन में क्या गुल खिलाएगा डिजिटल वॉर ?]
चुनावो में नामांकन के लिए प्रत्याशी बड़ी-बड़ी
गाड़ियों में आते है लेकिन सोमवार को देवीराम प्रजापति ने अपने नामांकन का अजब
तरीका निकाला। देवीराम प्रजापति राष्ट्रीय नोजवान पार्टी से दादरी विधानसभा से
चुनाव लड़ रहे हैं। देवीराम का कहना है कि उनके पास ना तो बड़ी गाड़ी है और ना ही
बाइक है। साथ ही गरीबी के चलते और कुम्हार जाति के होने के कारण पुरखों की सवारी
से नामांकन करने के लिए आया हुं। देवी राम ने इस दौरान नारा भी दिया की तुम
मुझे वोट दो में तुम्हे सुविधा दूंगा।
इस तरह के नामंकन के बाद बड़ी बड़ी गाड़ी से
नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशी भी देवीराम के गधे से आने के तरीके को
देखकर दंग रह गए।
UPSC टीचर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल,केजरीवाल-सिसोदिया ने दिलाई सदस्यता
किसानों का दिल्ली कूच : बॉर्डर पर हो रही है चेकिंग, लगा हुआ है लंबा जाम, बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद
एक्टर विक्रांत मैसी ने किया एक्टिंग से संन्यास लेने का ऐलान
Daily Horoscope