• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विकास,कल्याण व गरीबों की सेवा के लिए लिखा जाएगा हरोली हलके का इतिहास : अग्रिहोत्री

Development, welfare and will be written to serve the poor light Haroli history: Agnihotri - Una News in Hindi

ऊना। आने वाले समय में जब भी हरोली हलके का इतिहास लिखा जाएगा तो उस वक्त हरोली हलके में हुए अथाह विकास, कल्याण व गरीबों की सेवा के लिए ही जाना जाएगा। यह बात उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कही। उन्होने कहा कि हरोली हलके का समग्र विकास, कल्याण तथा गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा करना ही उनका एक मात्र लक्ष्य है तथा गत चार वर्षों के दौरान हरोली हलके में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जहां विकास के क्षेत्र में एक से बढक़र कई कार्य हुए हैं तो वहीं सैंकडों जरूरतमंद लोगों की आर्थिक मदद की गई है।
उद्योग मंत्री राजीव गांधी कॉमन फैसिलिटी सैंटर बाथू में कांग्रेस पार्टी के 132वें स्थापना दिवस के मौके पर हरोली विधानसभा क्षेत्र के सभी 105 बूथों से आए हजारों बूथ कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होने कहा कि गत चार वर्षों के दौरान हरोली हलके में हुए विकास कार्यों का ही नतीजा है कि आज हरोली की चर्चा पूरे प्रदेश भर में हो रही है। उन्होंने कहा कि हरोली हलके की विकास पसंद जनता तथा पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं की बदौलत ही आज हरोली हलके को एक मुकाम तक पहुंचाने में वह कामयाब हुए हैं। उन्होंने कहा कि गत चार वर्षों के दौरान दलगत राजनीति से ऊपर उठकर नगनोली से बाथडी तक हलके का संपूर्ण विकास किया है तथा आगे भी हलके की विकास गाथा को अनवरत जारी रखा जाएगा।
मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि 15 करोड रूपये की लागत से बाथू में स्थापित कॉमन फैसिलिटी सैंटर की तर्ज पर पंडोगा में भी कॉमन फैसिलिटी सैंटर स्थापित होने जा रहा है जिसे आगामी जून माह तक तैयार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाथू कॉमन फैसिलिटी सैंटर में लिफ्ट की आधुनिक सुविधा मुहैया करवाई जा रही है तो वहीं पंडोगा में एस्केलेटर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 56 करोड रूपये की लागत से हरोली-रामपुर पुल का निर्माण किया जा रहा है तथा इसे भी आगामी 30 जून 2017 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके अलावा झलेडा, घालूवाल में खूबसूरत चौक निर्मित किए हैं तो वहीं ढि़लवां, पोलियां, बटट में भी खूबसूरत चौकों का निर्माण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त गोंदपुर बूल्ला में खूबसूरत पार्क का निर्माण किया जा रहा है तो वही 105 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्यज भी स्थापित किया है।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री की प्रो. सिम्मी अग्रिहोत्री, जिला कांग्रेस के प्रधान विरेन्द्र धर्माणी, हरोली ब्लॉक कांग्रेस के प्रधान राणा रणजीत सिंह, जिला परिषद सदस्य सुभद्रा देवी, अन्य पिछडा वर्ग आयोग के सदस्य एडवोकेट धर्म सिंह चौधरी, खादी बोर्ड के निदेशक सतीश बिटटू, लोअर बढ़ेडा के प्रधान हंसराज शर्मा, बीडीसी के अध्यक्ष अवतार सिंह, उपाध्यक्ष मलकीयत सिंह, कांगड के पूर्व प्रधान विनोद बिटटू, सलोह की प्रधान मधु धीमान, सुरेखा राणा, जसवीर जस्सा, कैप्टन शक्ति चंद, खडड की प्रधान पूनम दत्ता, राकेश दत्ता, पूबोवाल के प्रधान संतोष दास बिटटू, चौधरी बलवीर, विरेन्द्र मनकोटिया सहित विभिन्न पंचायतों के प्रधानए उप-प्रधान तथा पार्टी के प्रत्येक बूथ स्तर से आए हुए कार्यकर्ताओं सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

[@ वर्ष 2016: डोनाल्ड ट्रंप ने रचा इतिहास, विवादों के साथ बने US के 45वें राष्ट्रपति ]

यह भी पढ़े

Web Title-Development, welfare and will be written to serve the poor light Haroli history: Agnihotri
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: development, welfare, written, serve, poor, light, haroli, history, una news, himachal news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, una news, una news in hindi, real time una city news, real time news, una news khas khabar, una news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved