गुरदासपुर । पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल गुरदासपुर के विधान सभा हल्का डेरा बाबा नानक में दो दिन के सांगत दर्शन के कार्यक्रम के लिए आज सुबह डेरा बाबा नानक में पहुंचे। आज बादल की तरफ से करीब 150 पंचायतो को विकास कार्यो के लिए ग्रांट दी जाएगी।
डेरा बाबा नानक में चल रहे संगत दर्शन में मुख्य मंत्री पंजाब की तरफ से पत्रकारों जवाब देते हुए कहा कि जो बीते दिन अखंड अकाली दल बनाये जाने का एलान किया गया है वह रवी इंदेर का है और वह कांग्रस की ब्रांच है और उसका मक़सद महज़ अकाली दल की वोट खऱाब करना ,इसके साथ ही अमरिंदेर सिंह और अरविंद केजरीवाल की पर प्रकाश सिंह बादल का कहना था की वह लोगों से जुड़े नहीं है और महज़ बयानबाज़ी करने वाले नेता है।
यह भी पढ़े :मुलायम के लिए इतने अहम् क्यों हैं अमर सिंह?
यह भी पढ़े :क्या इतना भी बेरहम हो सकता है इंसान...
सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को उनके अहंकार के लिए फटकार लगाई, कहा देश में जो हो रहा है उसके लिए वह अकेले ही जिम्मेदार
ढाई साल शिवसेना का मुख्यमंत्री हो और वही हुआ, पहले ही ऐसा करते तो महा विकास अघाडी का जन्म ही नहीं होता: उद्धव ठाकरे
Jagannath Rath Yatra 2022 : ओडिशा में शुरू होने के साथ ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी
Daily Horoscope