जगाधरी। कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि नायब सरकार किसान हितैषी सरकार है और किसानों के हित में अनेक बड़े निर्णय लिए हैं। सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने की गारंटी देने के बाद अब मुख्यमंत्री ने खरीफ की फसलों पर 1300 करोड़ का बोनस देकर किसानों का दिल जीत लिया है।
कृषि मंत्री गुर्जर शुक्रवार को यमुनानगर में स्थित पार्टी कार्यालय यमुना कमल जगाधरी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा किसान वर्ग, महिला वर्ग व कच्चे कर्मचारियों के लिए जो लगातार घोषणाएं की गई है उससे हरियाणा के हर वर्ग में खुशी की लहर है। गुर्जर ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को धन्यवाद देते हुए बताया कि हरियाणा में वर्तमान खरीफ सीजन में मानसून कमजोर रहने के कारण किसानों को सिंचाई पर ज्यादा खर्च करना पड़ा है, मुख्यमंत्री ने 2000 रुपए प्रति एकड़ बोनस की घोषणा करना ऐतिहासिक कदम है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गुर्जर ने बताया कि मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण कराने के बाद यह बोनस का पैसा किसानों के खातों में पहुंच जाएगा।
कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि एमएसपी पर किसानों की सभी फसलों को खरीदने की मुख्यमंत्री की घोषणा ने जय जवान, जय किसान के नारे को साकार करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 1 लाख 80 हजार सालाना आय वाले गरीब परिवारों को 500 रुपये में उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर देने की जो घोषणा की है उससे हरियाणा के 46 लाख परिवारों को फायदा पहुंचेगा।
पुतिन ने जमकर की भारत की तारीफ, पीएम मोदी को फिर बताया अच्छा मित्र
पश्चिम बंगाल सरकार के मुख्य सचिव ने जूनियर डॉक्टरों को पत्र लिखा, बैठक का भेजा प्रस्ताव
लोहरदगा में कुएं से महिला और तीन बच्चों के शव बरामद
Daily Horoscope