अजमेर। सडक़ पर चालान की कार्रवाई करते समय बुधवार को दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को एक थैली में लिपटे 16 हजार रुपए पड़े हुए मिले। दोनों ने ईमानदारी का परिचय देते हुए ट्रैफिक इंचार्ज को इसकी सूचना दी और बाद में क्लॉक टावर थाने में रुपए जमा करा दिए।
[@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]
गौरतलब है कि अजमेर के मार्टन ब्रिज चौराहे पर तैनात एएसआई दातार सिंह और कांस्टेबल योगेंद्र चालान की कार्रवाई कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें थैली में लिपटे रुपए पड़े दिखाई दिए। दातार सिंह ने बताया कि थैली में 16 हजार रुपए (चलन वाले नोट) थे। दोनों ने इसकी सूचना ट्रैफिक इंचार्ज को दी। बाद में क्लॉक टावर थाने में इसकी सूचना दी। पुलिस का कहना है कि जिस किसी व्यक्ति के रुपए होंगे वह नोटों के बारे में जानकारी देकर थाने से ले जा सकता है।
आगे तस्वीरों में देखें...
विधानसभा चुनाव से पहले पांच आईपीएस अधिकारियों का दिल्ली से बाहर तबादला
रेणुकास्वामी हत्याकांड : कर्नाटक हाई कोर्ट ने अभिनेता दर्शन और पवित्रा गौड़ा को दी जमानत
गुजरात में फर्जी ईडी टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री ने कहा - 'आप नेता है आरोपी'
Daily Horoscope