भीलवाड़ा। नगर विकास न्यास में भू माफियाओं का प्रवेश निषेध रहेगा और विकास के कार्यों के साथ ही स्वच्छ भारत अभियान को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ ही शहर को स्वच्छ बनाने के लिए भी न्यास हमेशा प्रयासरत रहेगा। यह बात नगर विकास न्यास के अध्यक्ष बने गोपाल खंडेलवाल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि न्यास में भू-माफियाओं के लिए कोई जगह नहीं होगी। इन पर लगाम लगाने के प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री, प्रदेशाध्यक्ष और भाजपा जिलाध्यक्ष का आभार जताते हुए कहा कि एक कार्यकर्ता को इतनी बड़ी सीट से नवाजा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को प्राथमिकता से लागू किया जाएगा और शहर को स्वच्छ बनाने में कोई कौर-कसर नहीं रखी जाएगी। खंडेलवाल ने यह भी कहा कि शहर के पुराने और नये विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल ने कहा कि नगर विकास न्यास की सीट काफी समय से खाली थी उस पर मुख्यमंत्री ने गोपाल खण्डेलवाल के नाम की घोषण की है। जिसका पार्टी के सभी कार्यकर्ता हार्दिक आभार व्यक्त करते है। हमें उम्मीद है कि खण्डेलवाल शहर के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगें।
खास ख़बर Exclusive: सदियों पुरानी
सोहराय को बचाने का बीड़ा उठाया महिलाओं ने See photos
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक में बेरोजगारों और युवाओं के लिए राहुल गांधी ने किया क्या ऐलान, यहं पढ़ें
Daily Horoscope