नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में गुरूवार को एक कारोबारी
ने व्यापार में हो रहे घाटे से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। व्यापारी अपने
नौकरों को वेतन नहीं दे पा रहा था। उसने एक पेज का सुसाइड नोट छोडा है।
पुलिस को घटना के बारे में गुरूवार सुबह पता चला। उसकी लाश पूसा रिसर्च
सेंटर में मौजूद खेतों में कार के अंदर मिली।
[@ Punjab election-गुरू के सामने भाजपा ने शिष्य को ही बनाया उम्मीदवार]
मरने वाले व्यापारी की पहचान 51 साल के हेमंत ढल के रूप में हुई है। हेमंत
अपने परिवार के साथ गुरूग्राम के हेरिटेज सिटी में रहते थे। उनके परिवार
में पत्नी शालू बेटा शिखर है। एक बेटी भी है जिसकी शादी हो चुकी है। पुलिस
के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनकी साउथ पटेल नगर में इलेक्ट्रॉनिक्स
की दुकान है। उनकी बैंक से पैसे लेने की लिमिट 1 करोड रूपए थी, इस पैसे को
उन्हें वापस भी करना था जो वह नहीं कर पा रहे थे।
सीबीआई छापे के बाद सिसोदिया ने कहा, कंप्यूटर और मेरा निजी फोन जब्त किया गया
भीड़ के कारण वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दो श्रद्धालुओं की मौत
पायलट के सोने की वजह से विमान की लैंडिंग आदिस अबाबा में नहीं हुई
Daily Horoscope