भोपाल। केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी भाजपा भले ही नोटबंदी के फैसले
को अचानक लिया गया फैसला करार देती हो, मगर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री
शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि नोटबंदी का फैसला अचानक नहीं लिया गया।
भोपाल के जम्बूरी मैदान में रविवार को आयोजित राज्य शासन द्वारा संचालित जन
कल्याणकारी योजनाओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए
हितग्राहियों को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने कालेधन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद को खत्म करने के लिए नोटबंदी का फैसला
किया, आठ तारीख को हजार और पांच सौ के नोट बंद कर दिए गए, लोगों को थोडी
तकलीफ जरूर हुई होगी, लेकिन यह फैसला अचानक नहीं लिया।
उन्होंने कहा,बहुत पहले प्रधानमंत्री ने कालेधन के कुबेरों को चेताया था कि
अगर तुम्हारे पास कालाधन हो तो पहले जमा करवा दो, 45 प्रतिशत टैक्स सरकार
ले लेगी, बाकी पैसा तुम्हें वापस दे देगी। कई लेागों ने तो जमा करा दिया,
मगर कई लोगों ने कहा कि हमारे पास तो कुछ है ही नहीं। आठ नवंबर के बाद वो
परेशान हो गए।
ज्ञात हो कि नोटबंदी को लेकर विपक्ष के हो रहे हमलों के जवाब में सरकार और
भाजपा संगठन लगातार यही कहता आ रहा है कि यह फैसला अचानक लिया गया है। साथ
ही तर्क भी दिया जाता है कि अगर यह फैसला अचानक नहीं लिया गया होता, तो
कालेधन वालों को समय मिल गया होता और वे इस समय का लाभ उठा लेते।
सत्यनारायण भगवान की कथा...
चौहान ने नोटबंदी के फैसले को ऎतिहासिक करार देते हुए प्रधानमंत्री मोदी की
तुलना भगवान सत्यनारायण से कर डाली। उन्होंने कहा, नोटबंदी के फैसले और
सरकार द्वारा पूर्व में दी गई चेतावनी से सत्यनारायण भगवान की कथा याद आती
है, लीलावती-कलावती की कहानी पता है, एक साहूकार धन अर्जित करने बाहर गया,
खूब पैसा और धन अर्जित किया, पैसा भरकर एक नाव में लेकर आ रहा था, भगवान ने
भेष बदलकर उससे पूछा कि नाव में क्या रखा है, नाव में धन-दौलत थी, टैक्स
के डर से उस व्यापारी ने भगवान से कहा कि इस नाव में तो लतापत्र भरा है,
भगवान ने व्यापारी से कहा कि एक बार फिर सोच लो, जब उसने वही बात दोहराई तो
भगवान ने कहा कि सच में लतापत्र हो जाए। वह सारा धन लतापत्र हो गया।
चौहान के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि किसी के पास
कालाधन हो तो जमा करा दो, तो कालेधन वालों ने कहा कि हमारे पास कुछ नहीं
है। तब मोदी जी ने कहा कि वह लतापत्र हो जाए, तो सब लतापत्र हो गया। चौहान
ने कहा कि नोटबंदी से सब खुश हैं। उन्होंने वहां मौजूद हितग्राहियों से भी
नोटबंदी के पक्ष में हामी भरवाई।
(आईएएनएस)
# साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?
IPL : हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
पीएम की डिग्रियों को लेकर बीआरएस नेता ने उड़ाया मजाक, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
जनरल बाजवा ने भारत से संबंध बहाल करने के लिए मुझ पर दबाव डाला : इमरान खान
Daily Horoscope