अल्मोडा। राहुल गांधी आज अल्मोडा पहुंचे। राहुल गांधी ने अल्मोडा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर फिर से निशाना साधा। राहुल गांधी ने नोटबंदी को आर्थिक डकैती बताया। राहुल ने कहा कि देश का काला धन सिर्फ 1 फीसदी लोगों के पास है शेष 99 फीसदी लोग ईमानदार हैं। काला धन किसानों और मजदूरों के पास नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि किसानों ने पीएम मोदी से सिर्फ तीन चीजें मांगी कर्जा माफ, बिजली बिल हॉफ और अनाज का सही दाम, लेकिन पीएम ने किसानों की मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया।
पीएम ने 50 परिवारों का 8 लाख करोड का कर्ज माफ किया। जैसे अमिताभ बच्चन जी की फिल्म का एक गाना था...राम राम जपना, गरीब का माल
अपना। बता दें कि किसी वक्त में काफी करीब रहे गांधी परिवार और बच्चन
परिवार के बीच अब रिश्ते अच्छे नहीं माने जाते हैं, फिर भी राहुल ने अपने
भाषण में अमिताभ बच्चन का नाम लिया।
राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी के कारण देश में 100 मौतें हो चुकी हैं। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि नोटबंदी के कारण मरे लोगों को संसद में श्रद्धांजलि भी नहीं दी गई। राहुल गांधी ने कहा कि गरीब कुछ बनाने में पूरी जिंदगी दे देते हैं। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी गरीबों पर हमला करते हैं।
नोटबंदी के कारण गरीबों को जबरदस्त चोट लगी है। वहीं डिजिटल और कैशलेस को लेकर भी राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि मजदूरों से मनरेगा छीन लिया गया।
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
आबकारी नीति घोटाला : सीबीआई मामले सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
कर्नाटक में बेरोजगारों और युवाओं के लिए राहुल गांधी ने किया क्या ऐलान, यहं पढ़ें
Daily Horoscope