अंबाला। पूर्व विधानसभा स्पीकर एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कुलदीप शर्मा ने कहा कि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को तुरंत बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए। विज पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चला जाना चाहिए और करनाल में तिरंगा फहराने का अवसर नहीं दिया जाना चाहिए। इस दौैरान उन्होंने विज को अमृतसर या फिर आगरा के अस्पताल में इलाज कराने की सलाह भी दी।
पूर्व विधानसभा स्पीकर एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कुलदीप शर्मा ने अंबाला छावनी के लोक निर्माण विश्राम गृह में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पांच मांगें रखीं। इनमें मंत्री अनिल विज को हरियाणा सरकार के मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने, अनिल विज पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने, मंत्री का सरकारी इलाज पर अमृतसर या फिर आगरा में मानसिक संतुलन का इलाज करवाने, 26 जनवरी को करनाल में आयोजित कार्यक्रम में तिरंगा फहराने का अवसर नहीं देने की मांग शामिल हैं। साथ ही अनिल विज को करनाल जाने से पहले नहाकर जाने की सलाह दे डाली।
कुलदीप शर्मा ने कहा कि हिंदुस्तान के वजीर-ए-आजम नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी की लाठी से राजनीति कर रहे हैं और वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज महात्मा गांधी के ऊपर कटाक्ष करने में लगे हैं। संवादादाता सम्मलेन का स्थान इसलिए अंबाला को चुना, क्योंकि नत्थू राम गोडसे को यहां फांसी पर चढ़ाया गया था और उसकी राख को टांगरी नदी में डाला गया था और उस राख को आरएसएस वाले उठा कर ले गए थे। जिसे बाद में पूना के एक म्यूजिम में रखा गया। कुलदीप शर्मा ने अनिल विज को ललकारते हुए कहा कि वे उसकी बातों का जवाब दें।
पीएम मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की
भोपाल में कांग्रेस पर जम कर बरसे पीएम मोदी, इसे जंग लगा लोहा बताया,कहा -कांग्रेस का ठेका अर्बन नक्सलियों के पास
मैं राहुल गांधी को हैदराबाद में मेरे खिलाफ लड़ने की चुनौती देता हूं: औवेसी
Daily Horoscope