सवाईमाधोपुर। युवा कांग्रेस की ओर से मंगलवार को गर परिषद् सभापति की इस्तीफे की मांग की है। प्रदेश सचिव विनायक शर्मा के नेतृत्व में नगर परिषद् की सभापति के खिलाफ प्रदर्शन कर उसके इस्तीफे की मांग की गयी एवं कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया । विनायक ने बताया की जब से भाजपा की सभापति ने कार्यभार संभाला है, तब से नगर परिषद् की हालात निंदनीय है। सभापति द्वारा लापरवाही पूर्वक कार्य किया जा रहा है ,सफाई की अव्यवस्था के कारण नगर में बीमारियां फैल रही है। अगर नगर परिषद् सभापति कार्य संभालने में असमर्थ है, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। कांग्रेस पार्षद मनीषा मीना एवं कांग्रेस पार्षद शैलेन्द्र चौधरी ने भी अपने अपने वार्ड से जुडी समस्याएं बताइ। । इस अवसयर पर सलमान खान रंगरेज़ ,पार्षद शैलेन्द्र चौधरी ,पार्षद मनीषा मीना ,एनएसयूआई उपाध्यक्ष पवन बडग़ोत्या ,निर्मल कुमार ,दिलकुश मीना ,जीतू सेवग एवं सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
Daily Horoscope