रायपुर। दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर नंदिनी सुंदर के खिलाफ छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक आदिवासी की हत्या मामले में मामला दर्ज किया गया है।एफआईआर में जेएनयू प्रोफेसर अर्चना प्रसाद समेत कई लोगों के नाम भी शामिल हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस दोनों आरोपी प्रोफेसरों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की बात कह रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया,सामनाथ बघेल की पत्नी की शिकायत पर तोंगपाल थाने में प्रोफ़ेसर नंदिनी सुन्दर, प्रोफ़ेसर अर्चना प्रसाद, सीपीएम नेता संजय पराते, विनीत तिवारी, मंजू कवासी और मंगल राम कर्मा के ख़िलाफ़ 302, 120बी, 147, 148, 149 ,452 और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। बस्तर रेंज के आईजी के मुताबिक, 4 नवंबर को कुछ हथियारबंद नक्सलियों ने शामनाथ बघेल नामक आदिवासी ग्रामीण की हत्या कर दी थी। बघेल पिछले काफी वक्त से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे थे। मृतक की पत्नी की माने तो उनके पति को नक्सलियों की ओर से लगातार धमकियां मिल रही थी। जिसके बाद उनके पति और दूसरे ग्रामीणों ने इसी साल मई में प्रोफेसर नंदिनी सुंदर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। आईजी ने बताया कि शामनाथ ने अपनी शिकायत में दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर नंदिनी सुंदर, जेएनयू प्रोफेसर अर्चना प्रसाद, सीपीआई एम नेता संजय परते और एक अज्ञात महिला के खिलाफ नक्सलियों का समर्थन करने के लिए ग्रामीणों को धमकाने का आरोप लगाया था।
यह भी पढ़े :ज़िला महिला अस्पताल से ग़ायब होते हैं
मरीज़, आप भी पढ़ें क्या है माजरा ?
यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...
पीएम मोदी ने लुंबिनी के माया देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना, देखें तस्वीरें
63 लाख लोग होंगे प्रभावित, बुलडोजर के खिलाफ खड़े हो विधायक - अरविंद केजरीवाल
ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे पूरा, हिंदू पक्ष ने शिवलिंग मिलने का किया दावा
Daily Horoscope