• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दिल्ली में सबसे ठंडा दिन,और बढेगी धुंध

delhi to face more cold,fog in coming days - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार का दिन बीते पांच सालों में सबसे ठंडा दिन रहा। दिन का अधिकतम तापमान 15.4 डिग्री रहा जो औसत तापमान से 6 डिग्री नीचे रहा। मौसम अधिकारियों ने अगले कुछ दिनों तक इसी तरह मौसम बने रहने का पूर्वानुमान जताया है। न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत से तीन डिग्री अधिक 11.4 डिग्री दर्ज किया गया।
दिल्ली में मौसम और मेट्रो रेल ने रविवार को खूब परेशान किया, छुट्टी का दिन होने के कारण ब़डी संख्या में लोग परिवार के साथ घूमनेे निकले, लेकिन लोगों को सार्वजनिक साधन तक नहीं मिले। ब्लू लाइन मेट्रो पर शेड्यूल रिपेयरिंग के कारण सेवा तीन घंटे बाधित रही, वहीं डीटीसी बस सेवा भी फुल रहीं जिसके कारण आईटीओ, लक्ष्मी नगर और राजेन्द्र प्लेस जैसी जगहों पर लोगों को बस के लिए खडे रहना पडा।

रविवार को सुहाना मौसम दोपहर बाद धुंध और कोहरे में छिप गया, पहाडों पर हुई बर्फबारी और तेज हवाओं ने ठिठुरन का एहसास कराया, मौसम के इस बदलाव के बाद भी छुट्टी और अवकाश दिन होने के कारण लोग बडी संख्या में घरों से बाहर निकले, चर्च, मॉल और मल्टीप्लेक्स में भीड देखी गई। लेकिन एक साथ बडी संख्या में घरों से निकले लोगों को दिल्ली की यातायात व्यवस्था ने मजबूर कर दिया। आईटीओ पर दोपहर ढाई बजे से साढे तीन बजे तक वाहन रेंगते हुए नजर आए, वहीं डीटीसी बसें भी नहीं मिली।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह भी कोहरे और धुंध से निजात शायद ही मिले। अगले एक हफ्ते में तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी, 31 दिसंबर तक अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम नौ डिग्री रहने के आसार हैं। धुंध की वजह से दोपहर में भी सूरज के दर्शन नहीं हौंगे,पहाडों पर बर्फबारी के कारण ठिठुरन और तेज हवाओं का असर रहेगा।

[@ वर्ष 2016: उरी में सेना के कैम्प पर आतंकी हमला, भारत का जवाब सर्जिकल स्ट्राइक]

यह भी पढ़े

Web Title-delhi to face more cold,fog in coming days
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: delhi, cold, fog, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved