नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरूवार को कहा है कि दिल्ली में ओला, उबर
सहित सभी कैब और टैक्सी 22 अगस्त के बाद सरकार द्वारा तय किराए से अधिक
नहीं वसूल सकेंगे।
कोर्ट एसोसिएशन ऑफ रेडियो टैक्सी ऑपरेटर और ओला की याचिका पर सुनवाई कर रही
थी। कोर्ट ने केंद्र द्वारा गठित समिति को भी दिल्ली सरकार की ड्राफ्ट
पॉलिसी की समीक्षा कर और 3 महीने में रिपोर्ट देने को कहा है।
बुधवार को कोर्ट ने कहा था कि एप पर आधारित कैब सेवाओं जैसे ओला और उबर के
लिए एक अच्छे कानून की जरूरत है जो इन्हें नियंत्रित करे। जस्टिस मनमोहन ने
कहा कि वो इसके लिए एक पैनल गठित करेंगे और एक मॉडल कानून को लेकर आएंगे।
केजरीवाल अब मनीष सिसोदिया व सत्येन्द्र जैन से लें इस्तीफा - दिल्ली बीजेपी
सीबीआई ने सिसोदिया के घर से जब्त किए जरुरी दस्तावेज और उपकरण
दिल्ली पहुंची तमिलनाडु से चली 'राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा', मशाल थामे कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी मिले
Daily Horoscope