जयपुर। आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जोर शोर से पूरे देश में नोटबंदी को लेकर एक जंग छेड़ रखी है। केजरीवाल ने नोटबंदी को एक बड़ा घोटाला करार दिया है। देश भर में केजरीवाल सभाएं कर रहे हैं। अब राजस्थान में भी चुनाव से दो साल पहले ही आप अपनी साख मजबूत करने में जुट गई है।
आज जयपुर में केजरीवाल एक विशाल जनसभा को संबोधधित करेंगे। इसके लिए आप कार्यकर्ता पूरे जोर शोर से जुटी है। और सभा को सफल बनाने के लिए भी खास तैयारियां की गई है।
राज्य में भाजपा और कांग्रेस के बीच तीसरी ताकत के तौर पर उभरने के लिए आम आदमी पार्टी यहां अपनी जमीन तलाश रही है।
वहीं केजरीवाल की सभा में ही प्रदेश के कई प्रमुख लोग आप की सदस्यता भी ग्रहण करेंगे। सभा को केजरीवाल के अलावा दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ ही कई विधायक और नेता भी संबोधित करेंगे।
आप ने नोटबंदी को एक बडा घोटाला करार दे रही है। उसका कहना है कि इसके जरिये प्रधानमंत्री कुछ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने में लगे हैं। केजरीवाल की सभा को लेकर जो पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं, उनमें लिखा गया है कि नोटबंदी की पोल खोलने आ रहा हूं। इन पोस्टरों से ऐसा तबका आकर्षित हो रहा है जो नोटबंदी से परेशान हो उठा है। आप की प्रदेश इकाई ने जयपुर शहर को अपने पोस्टर और बैनरों से पाट दिया है।
उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को मिली उम्र कैद की सजा
हंगामे के कारण मंगलवार को भी लोक सभा में नहीं हो पाया कामकाज,कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक स्थगित
जामिया हिंसा : हाईकोर्ट ने शरजील इमाम, 8 अन्य के खिलाफ किए आरोप तय
Daily Horoscope