जयपुर। भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर प0 दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि को ‘‘समर्पण दिवस‘‘ के रूप मे मनाएगी।शहर भाजपा के अध्यक्ष संजय जैन ने बताया की ‘‘समर्पण दिवस‘‘ पर पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी के लिए अपने पास से सहयोग राशी का समर्पण करेंगे। भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है, अतः पार्टी भी कार्यकर्ताओं के सहयोग से ही चले ‘‘समर्पण दिवस‘‘ इसी कड़ी मे एक कदम है। ‘‘समर्पण दिवस‘‘ का कार्यक्रम शनिवार को जयपुर शहर के सभी 90 वार्डो मे सुबह आयोजित किया जावेगा। इसमे बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के कार्यकर्ता शामिल होकर दीनदयाल के चित्र पर पुष्पाजंली अर्पित कर सहयोग राशि का समर्पण करेंगे। यह कार्यक्रम पूर्णतः कैशलेस रहेगा एवं साथ ही प्रत्येक कार्यकर्ता इस कार्यक्रम मे संगठन कार्य या सामाजिक कार्य करने के संबन्ध मे लिखित मे संकल्प लेगा। ‘‘समर्पण दिवस‘‘ पर शहर भाजपा द्वारा शहर के ऐसे कार्यकर्तााअें का जिनकी आयु 70 वर्ष या उससे अधिक हो गई है और जनसंघ से लेकर भाजपा तक के राजनैतिक सफर मे जिन्होंने पार्टी के लिए कार्य किया है, उनका सम्मान सायं 4 बजे पार्टी कार्यालय पर किया जावेगा। इस कार्यक्रम मे दीनदयाल उपाध्याय के विचारो एंव सिद्धान्तो पर भी व्याख्यान रखा गया है। जिसके मुख्य वक्ता राज. सरकार के सामाजिक न्याय मंत्री अरूण जी चतुर्वेदी होंगे। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू, निखत़, लवलीना व स्वीटी ने सेमीफाइनल जीते, अब फाइनल पंच...देखें तस्वीरें
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
Daily Horoscope