भिवानी। राज्य सहकारिता मंत्री ने कहा कि भिवानी के मिल्क प्लांट को चलाए जाए या बंद किया जाए इस बारे में एक सप्ताह में फैसला ले लिया जाएगा। साथ ही कहा कि उनकी मंशा प्लांट को बंद करने की बजाय चलाने की है। उन्होंने जाट आरक्षण आंदोलन को जाटों का संवैधानिक अधिकार बताया है। गौरतलब है कि वनवासी कल्याण आश्रम चिरंजीवी सेवा समिति द्वारा हलवासिया स्कूल में तीन दिवसीय जनजातीय छात्र संगम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दूसरे दिन सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। इस अवसर पर ग्रोवर ने अपने विभाग के साथ एसवाईएल व नोटबंदी के साथ जाट आंदोलन पर भी चर्चा की। नोटबंदी पर ग्रोवर ने कहा कि इससे जनता नहीं कालेधन वाले परेशान हैं। साथ ही दावा किया कि फिलहाल नोटबंदी से आ रही कुछ परेशानियां 30 दिसंबर के बाद पूरी तरह से खत्म हो जाएंगी। [@ अनोखी शादी: दूल्हा और दूल्हन क्रिकेट खेलकर शादी के बंधन में बंधे]
हैफड कर्मचारियों द्वारा अपने विभाग के चेयरमैन पर मनमानी करने के आरोपों पर मनीष ग्रोवर ने कहा कि ऐसी शिकायत उनके पास नहीं आई है। वहीं दो दिन पहले टोहाना में नोटबंदी के चलते एक व्यक्ति की मौत के सवाल पर ग्रोवर ने कहा कि अभी हरियाणा में एक भी व्यक्ति की नोटबंदी के चलते मौत नहीं हुई है। जाट आरणक्ष आंदोलन एक बार फिर शुरु होने की घोषणा पर उन्होने कहा कि शांतिपूर्वक आंदोलन करना सबका अधिकार है।
इनेलो द्वारा एसवाईएल नहर खोदने पर ग्रोवर ने कहा कि इनेलो केवल आंदोलन करेगी, पानी तो भाजपा सरकार लेकर आएगी। साथ ही ग्रोवर ने दावा किया कि भाजपा-अकाली की पंजाब में तीसरी बार सरकार बनाएगी और यूपी में विपक्षी पार्टियों का गठबंधन भी भाजपा की मजबूती दर्शाता है।
कोर्ट ने दिया ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने को सील करने का आदेश, सीआरपीएफ तैनात
देश कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर चिंतित, आंसू गैस के गोले दागना गलत: केजरीवाल
ओवैसी और महबूबा मुफ्ती को फिर से पढ़ना चाहिए इतिहास - केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी
Daily Horoscope