|
हिंडौन सिटी । फुलवाडा पंचायत स्थित गौशाला में तीन गायो की मौत को लेकर हिंदूवादी संगठनो के कार्यकर्ताओ ने मौत को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। कार्यकर्ताओ ने गायो की मौत को लेकर गौशाला प्रबंधन समिति पर लापरवाही वरतने का आरोप लगाया ,मृत गायो के शवो का पोस्टमार्टम कराने की मांग पर अड़ गए कई घंटो बाद पहुंचे तहसीलदार घनश्याम जोशी ने कार्यकर्ताओ की मांग पर पशु चिकित्सको की गठित मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम कराया गया।
गौशाला समिति के प्रबंधक कौशल चौधरी ने बताया की जनवरी 2016 से अब तक 60 से भी जायदा गायो कीगौशाला में मौत हो चुकी है गायो की मौत का कारण पोलीथिन व चारे की कमी रही ।जिला कलेक्टर के निर्देश पर मौका स्थल पर पहुंचे तहसीलदार घनश्याम जोशी ने मौत के कारणों की जांच को लेकर मेडिकल बोर्ड का गठन कराया उन्होंने बताया की पोस्ट मार्टम के प्रथम द्रष्टया मौत का कारण गायो के पेट में पोलीथिन का जमा होना है। तहसीलदार ने कारवाही कर गौशाला का निरिक्षण में अवय्वास्थाओ को लेकर समिति के सभी पदाधिकारियों को नोटिस जारी करने बात कही ।
देश के प्रति दुनिया का नजरिया बदल रहे युवा, विश्व में हो रही भारतीय टैलेंट की तारीफ: पीएम मोदी
आतंकवाद और उसके 'मूल' के खिलाफ होनी चाहिए निर्णायक लड़ाई : उमर अब्दुल्ला
कनाडा : स्ट्रीट फेस्टिवल के लिए जुटी लोगों की भीड़ को कार ने कुचला, कम से कम नौ की मौत
Daily Horoscope