• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पनकी पड़ाव क्रासिंग बना डेथ प्वाइंट

Death camp made Panki crossing point in kanpur - Kanpur News in Hindi

कानपुर। रेलवे की आय बढ़ाने के लिए रेलवे प्रबंधन लगातार नई-नई तरकीब निकालता रहता है। कभी किराये में बढ़ोत्तरी तो कभी प्लेट फार्म टिकट में बढ़ोत्तरी। लेकिन उन क्रासिंगों पर कभी धोखे से भी नहीं ध्यान देता जहां पर आए दिन बेकसूर लोग काल के गाल में समा जाते हैं। ऐसा ही रेलवे क्रासिंग दिल्ली हावड़ा रूट में पनकी पड़ाव में है, जहां लगातार मौतों की संख्या बढ़ रही है।
पनकी थाना क्षेत्र में दिल्ली हावड़ा रूट पर पनकी पड़ाव रेलवे क्रासिंग है। यह क्रासिंग ऐसी जगह पर है जहां से लगभग दिनभर में 200 ट्रेने गुजरती हैं और लोगों की भी मजबूरी है कि इसे पार कर ही पनकी व हाइवे की तरफ जाया जा सकता है। हर पांच से सात मिनट में यहां से ट्रेने गुजरती है जिससे अधिकांश समय इसको बंद रखा जाता है। जिससे लोग क्रासिंग के नीचे से निकलने को मजबूर हो जाते हैं। लेकिन धड़धड़ाती ट्रेनें लोगों की इस मजबूरी को नहीं जानती और अपनी चपेट में लेने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती। जिसके चलते लगभग हर माह एक या डेढ़ दर्जन लोग काल के गाल में असमय समा जाते हैं। शनिवार को भी मिर्जापुर के रहने वाले सत्यप्रकाश व रामबाबू तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गये और पल भर में उनकी जीवन लीला समाप्त हो गई। जिसके बाद लोगों के मुंह से अनायास निकल गया कि यह डेथ प्वाइंट आखिर कब तक बेकसूरों की जान लेता रहेगा। रतनलाल नगर निवासी रामसजीवन सिंह ने कहा कि हमारा यहां से बराबर निकलना होता है और रास्ते दूर पड़ते हैं। कहा कि इस क्रासिंग से लगभग रोजाना आठ से 10 हजार लोग निकलते हैं। ऐसे में रेलवे को या तो पुल बनवाना चाहिए या सुरक्षा की व्यवस्था करें।
रेलवे बना मूकदर्शक

क्रासिंग पर हो रहे हादसों पर रेलवे पूरी तरह से मूकदर्शक बना हुआ है। स्टेशन अधीक्षक आरपीएन त्रिवेदी से जब पूछा गया तो कुछ बोलने से साफ मना कर दिया। इसके साथ ही सुरक्षा को लिहाज से पनकी थानाध्यक्ष भी यह कहकर पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहे हैं कि यह रेलवे का मामला है। ऐसे में अब देखना होगा कि आखिर कब तक यहां बेकसूर लोगों की मौत होती रहेगी या रेलवे कोई ठोस उपाय करेगा।

[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज]

[ यहां डॉक्टर नहीं, भूत-प्रेत करते है इलाज]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Death camp made Panki crossing point in kanpur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: death camp, made, kanpur , panki crossing point, accidnet, railway , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kanpur news, kanpur news in hindi, real time kanpur city news, real time news, kanpur news khas khabar, kanpur news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved