राजसमंद। कुंवारिया थाना क्षेत्र के धनोली गांव के माल की बस्ती के पास स्थित लम्बे समय से वीरान पड़ी मार्बल माइन्स के पानी में बुधवार को दो दिन से गायब भील समाज के एक लडक़े का शव मिला है। शव का गला कटा व शरीर पर चाकू से गोदा हुआ था। शव मिलने से क्षेत्र के गांवों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने पुलिस को हत्यारे का सुराग लगाकर उसे कड़ी सजा दिलाने की मांग की। कुंवारिया थाना अधिकारी महेश जोशी ने बताया कि धनोली में चेनाराम पुत्र डालुराम भील उम्र 13 वर्ष का शव गांव से 1 किलोमीटर दूर 15-20 फीट गहरी मार्बल माइन्स के पानी में मिला है। मृतक का गला कटा हुआ था एवं शव को आगे की और पेट की तरफ से चाकू से गोदा हुआ था। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया किसी ने लडक़े को मारकर माइन्स में भरे पानी में डाला है। शव अद्र्धनग्न अवस्था में था। मौके पर माइन्स के पास लडक़े के गले में पहनने का एक ताबीज मिला है। मौके पर राजसमन्द पुलिस उपाधीक्षक राजेन्द्र सिंह राव, कुंवारिया थानाधिकारी महेश जोशी, एएसआई मानसिंह मय जाप्ता पहुंचे करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव पानी से बाहर निकाला गया। मृतक के पिता डालुराम भील की रिपोर्ट पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
दो दिन से लापता था
यह भी पढ़े :जासूस शोएब 6 बार पाक गया,हाई कमीशन में लडकियां भेजता था!
यह भी पढ़े :इलाहाबाद में हो आना तो इस प्रतिबंध पर ध्यान दें.......!
संसद के मानसून सत्र का समापन- लोकसभा में सिर्फ 48 प्रतिशत ही हो पाया कामकाज
मध्यप्रदेश में पड़ोसी राज्यों से पशुओं के आवागमन पर रोक
नूपुर शर्मा विवाद: पत्रकार नाविका कुमार को सुप्रीम कोर्ट से राहत
Daily Horoscope