जींद। डीसी विनय सिंह ने कहा कि जिले में लगभग सभी लोगों के आधार कार्ड बन चुके है। फिर भी जिन लोगों के आधार कार्ड अब तक नही बने है उन लोगों के आधार कार्ड जल्द बनवाना सुनिश्चित करें। नवजात बच्चों के आधारकार्ड साथ-साथ बनाते रहे ताकि प्रत्येक व्यक्ति का आधार कार्ड सुनिश्चित हो सके। डीसी विनय सिंह ने यह निर्देश स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित नगर परिषद /नगर पालिकाओं के अधिकरियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। उन्होनें कहा कि जिला के हर व्यक्ति का आधार कार्ड बनाने के लिए अधिकारी कोई कोर कसर बाकी न रखें। इस कार्य के लिए अगर किसी चीज की जरूरत है तो अविलम्ब सूचित कर दें। उन्होनें बैठक में नगर परिषदों /नगर पालिकाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने -अपने मोबाईल नम्बरों पर तुरन्त वॉटसप सुविधा शुरू करने के निर्देश दिये ताकि सूचनाओं का आदान प्रदान होता रहे। ऐसा होने से लोगों को भी अविलम्ब सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान होगा। डीसी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नॉर्म पूरे करने वाली कालोनियों को नियमित करने का निर्णय लिया गया है। जिला में जितनी भी कॉलोनियां नॉर्म पूर्ण करती है ,उन सभी कॉलोनियों की रिपोर्ट पूरे विवरण के साथ भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि सरकार को कॉलोनियों के नियमितिकरण के लिए प्रस्ताव भेजा जा सके। इस पर नगर परिषदों एवं नगर पालिकाओं के अधिकारियों ने डीसी को बताया कि जींद जिला में 28 कॉलोनी ऐसी है जो सभी नॉर्म पूर्ण करती है। नॉर्म पूर्ण करने वाली 12 कालोनी नरवाना,दो कॉलोनी जुलाना,10 कॉलोनी जीन्द तथा 4 कॉलोनी सफीदों में है। डीसी ने कहा कि सरकार द्वारा आगामी 31 दिसम्बर तक प्रदेश को खुले में शौच मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है।
नोटबंदी: नई-पुरानी करेंसी पर गजल और गीत, वायरल हुए जुमले
हरियाणा के 7 एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार, बीजेपी की हार का अनुमान , यहां देखें
ठाणे में बोले मोदी : अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे
कर्नाटक के मंत्री सीएम की कुर्सी के लिए खुद को तैयार करने की कर रहे हैं कोशिश - भाजपा
Daily Horoscope