फतेहाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर हर वर्ष 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले सुशासन दिवस के अवसर पर रविवार को लघु सचिवालय फतेहाबाद के प्रांगण में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केंद्रित और जवाबदेह बनाने की शपथ ली। उपायुक्त एनके सोलंकी ने अधिकारियों-कर्मचारियों को सुशासन दिवस की शपथ दिलाई। इस मौके पर डीआरओ बिजेन्द्र भारद्वाज, डीआईओ रमेश शर्मा, एडीआईओ सिकंदर सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। उपायुक्त सोलंकी ने कहा कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को पूरे प्रदेश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वाजपेयी पूरे देश ही नहीं बल्कि वे विश्व के लोकप्रिय नेताओं में रहे हैं, इसलिए उनके जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाना हम सब के लिए बहुत सम्मान की बात है। उपायुक्त ने कहा कि वाजपेयी ने भारत वर्ष में सुशासन का स्वपन देखा था, ताकि आम लोगों को पूरी पारदर्शिता, समयबद्ध एवं भ्रष्टाचार मुक्त सेवाएं प्रदान की जाएं। इसलिए उनके प्रधानमंत्रीत्व कार्यकाल के दौरान सुशासन की दिशा में आरंभ की गई योजनाओं को प्रभावी ढंग से धरातल पर लागू करना हम सब की जिम्मेवारी बनती है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी सरकार की कल्याणकारी नीतियों का लाभ आमजन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। [@ छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल]
GSLV रॉकेट की मदद से नैविगेशन सैटेलाइट का सफलतापूर्वक लॉन्च
पहलवानों पर पुलिस कार्रवाई को लेकर UP विपक्ष ने केंद्र पर साधा निशाना
आबकारी नीति घोटाले में सिसोदिया ने 622.67 करोड़ रुपये किया अर्जित : ईडी
Daily Horoscope