बूंदी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बंशीलाल मीणा ने मंगलवार को दबलाना पंचायत का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत को 2 अक्टूबर से पहले ओडीएफ करवाने के लिए ग्राम सेवक पदेन सचिव को तथा आमजन को शौलाचल निर्माण के लिए प्रेरित करने को ग्राम आंगनबाड़ी कार्मिको को निर्देश दिए। साथ ही आंगनबाड़ी में बच्चों को उपलब्ध करवाए जा रहे पोषाहार की गुणवत्ता की भी जानकारी ली।
उन्होंने ग्राम सचिव को निर्देश दिए की प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आबादी विस्तार के लिए प्रस्ताव बनाकर उपखंड अधिकारी को भिजवाए जाएं। इस पर कानूनगो ललित सैनी ने बताया कि आबादी विस्तार के प्रस्ताव तैयार कर तहसीलदार कार्यालय भेजे जा चुके हैं। मुख्यमंत्री बजट घोषणा पत्र के अंतर्गत निर्माणाधीन अन्न भंडारण का निरीक्षण किया तथा मौके पर मौजूद पंचायत समिति हिंडोली के सहायक अभियंता एमएल मीणा को अविलंब कार्य पूर्ण करवाने तथा कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पंचायत के सरपंच इन्द्रजीत वर्मा, महात्मा गांधी नरेगा के लेखाधिकारी शंभूदयाल श्रीगौड़, कनिष्ठ तकनीकी सहायक व आंगनबाड़ी कार्मिक मौजूद थे।
उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को मिली उम्र कैद की सजा
PAN को आधार से लिंक करने की समय सीमा 30 जून तक बढ़ी
गडकरी को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को नागपुर पुलिस ने पकड़ा
Daily Horoscope